Mahakumbha 2025: महाकुंभ यात्रियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, तीन हजार महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला
UP News: रेलवे ने पूरे देश से महाकुंभ के लिए 3000 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का प्लान तैया किया है जिसमें सवार होकर श्रद्धालुओं को महाकुंभ का आनंद प्राप्त होगा.
Mahakumbha Mela 2025: महाकुंभ मेला सनातन धर्म पर आस्था रखने वालों के लिए किसी महापर्व से कम नहीं है जिसको लेकर सरकार भी श्रद्धालुओं के लिए लगातार प्रयास कर रही है. अब इस कड़ी में भारतीय रेलवे भी आगे आया है. रेलवे ने पूरे देश से महाकुंभ के लिए 3000 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का प्लान तैया किया है जिसमें सवार होकर श्रद्धालुओं को महाकुंभ का आनंद प्राप्त होगा.
रेल विभाग की माने तो महाकुंभ में श्रद्धालु ट्रेनों की संख्या लगभग 10 हजार होगी, जो पूरे देश से श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएगी लेकिन इन्हीं ट्रेनों में 3 हजार ऐसे खास ट्रेनें हैं जो महाकुंभ में दौड़ेंगी, इसको लेकर रेल विभाग ने 50 दिनों के इस खास सफर के लिए खास प्लान तैयार कर लिया है. अध्यात्म की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हैं तो वहीं इस महाकुंभ में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेल ने खास प्लान तैयार कर लिया है.
रेलवे ने तैयार किया 50 दिनों का प्लान
रेल विभाग की ओर से महाकुंभ के लिए 50 दिनों का प्लान तैयार किया गया है और इसका खाका भी तैयार हो गया है जिसमें लॉन्ग डिस्टेंस और शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों का प्लान बनाया गया है. लॉन्ग डिस्टेंस से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे देश से लगभग 10 हजार ट्रेन चली जाएंगी जिसके माध्यम से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ शामिल हो सकेंगे. वहीं अगर शॉर्ट डिस्टेंस की बात करें तो इसे रिंग रेल का नाम दिया गया है जिसमें बनारस, अयोध्या ओर प्रयागराज होकर सर्किल में ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं सर्किट रिंग में प्रयागराज, गोविंदपुरी, बनारस, चित्रकूट और फिर प्रयागराज ये स्पेशल ट्रेनें घूमेंगी. इन सभी ट्रेनों को 10 जनवरी से शुरू किया जाएगा जिसमे मेमो ओर नॉर्मल ट्रेनें शामिल होंगी.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं के लिए खास तरह का प्लान तैयार किया गया है. पूरे देश से महाकुंभ में शामिल होने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेल की ओर से खास ट्रेनें रोजाना हजारों की संख्या में 50 दिन तक चलाई जाएंगी. खास बात ये है इन सभी ट्रेनों में महाकुंभ की अनुभूति भी की जा सकती है. ट्रेनों के बाहरी हिस्से को महाकुंभ के रंग में रंग दिया जाएगा. जो आस्था को व्यक्त करेगा साथ ही इस ट्रेनों में सफर कर श्रद्धालु आस्था की डुबकी प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में लगा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 2027 में चुनाव के लिए यूपी में कैसी होगी BJP की टीम, किसे मिली जगह? जानें क्या है प्लान