Prayagraj, Hocky Players Welcome & Promotion: टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की दो खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा वारसी संगम नगरी प्रयागराज में रेलवे में नौकरी करती हैं. ओलंपिक से लौटने के बाद गुरजीत और निशा दोनों आज पहली बार प्रयागराज पहुंची. यहां रेलवे की तरफ से इन दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. रेलवे कॉलोनी से इन्हें खुली जिप्सी में खड़ा कर जोनल हेड क्वार्टर तक ले जाया गया. इन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया. रास्ते भर इन पर फूलों की बारिश की गई. इन दोनों खिलाड़ियों के अभिनंदन में रेलवे पुलिस बल के बैंड की धुनें भी पेश की गईं. बैंड पर देशभक्ति की धुनों के बीच इन दोनों महिला खिलाड़ियों का खास अंदाज में स्वागत किया गया.


नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के जीएम प्रमोद कुमार समेत रेलवे के दूसरे अफसरों ने गुरजीत और निशा को शाबाशी देते हुए इन्हें सम्मानित किया. समारोह में यह जानकारी दी गई कि ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली गुरजीत और निशा को रेल विभाग खास तोहफा देने जा रहा है. दोनों अभी सीनियर क्लर्क के पद पर तैनात थी, लेकिन रेलवे अब इन्हें अधिकारी बनाने की तैयारी में है. इन दोनों को ओएसडी पद पर तैनाती दी जाएगी. इसकी औपचारिक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही दोनों खिलाड़ियों को ऑफिसर पद पर प्रमोशन का तोहफा भी मिल जाएगा. 




रेलवे से मिलने जा रहे तोहफे से दोनों खिलाड़ी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि पीएम और सीएम के साथ ही देश की जनता की तरफ से उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला है, उसे वह कभी नहीं भूल सकतीं. जिस रेल विभाग में वह नौकरी करती हैं वह उन्हें प्रमोशन देकर अधिकारी बनाने जा रहा है तो यह उनकी खुशी को और दोगुना करने वाला है.


कोच पुष्पा श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया


गुरजीत और निशा ने एबीपी गंगा चैनल से की गई खास बातचीत में बताया कि ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद लड़कियों में इस राष्ट्रीय खेल को लेकर जबरदस्त क्रेज बढ़ा है. इससे लगता है कि देश में महिला हॉकी का भविष्य बहुत अच्छा है और आने वाले ओलंपिक व दूसरे इंटरनेशनल इवेंट्स में देश और भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतने में जरूर कामयाब होगा. गुरजीत और निशा अपनी नौकरी वाले शहर प्रयागराज में मिले खास सम्मान से बेहद खुश नजर आईं. इनका कहना है कि घर में मिला सम्मान ज्यादा अहमियत रखता है. इस मौके पर गुरजीत और निशा की रेलवे में ही तैनात कोच पुष्पा श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़ें-


Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में जेपी नड्डा का चुनावी मंथन, साधु-संतों का लेंगे आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश


UP Weekend Lockdown: यूपी में रविवार का भी लॉकडाउन खत्म, कोरोना के घटते मामले के बाद लिया गया फैसला