UP News: देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले कार्यालय और स्टेशनों पर भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के 28 स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा. 


पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 28 स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा फहराया जाएगा. इसकी ऊंचाई 100 फीट होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के 18 स्टेशनों पर वर्तमान में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) स्थापित कर दिया गया है.


Swatantra Dev Singh: BJP प्रदेश अध्यक्ष के पद से स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे की पुष्टि नहीं, कई नामों पर भी चर्चा तेज


इन स्टेशनों पर लगेगा तिरंगा
अधिकारी ने बताया कि 10 स्टेशनों पर इन्हें लगाये जाने का कार्य चल रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के 18 स्टेशनों गोरखपुर, छपरा, बनारस, बलिया, सीवान, देवरिया, मऊ, प्रयागराज, रामबाग, वाराणसी सिटी, आजमगढ़, गाजीपुर सिटी, पडरौना, गोपालगंज, इज्जतनगर, फर्रूखाबाद, पीलीभीत, बदायूं और कन्नौज पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज लगाए जा चुके हैं. बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बहराइच, हल्द्वानी, रूद्रपुर सिटी और कासगंज स्टेशनों पर यह कार्य प्रगति पर है. 


इसके अतिरिक्त आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशनों- चौरी चौरा और बलिया पर 18 से 23 जुलाई तक "आजादी का अमृत महोत्सव" का आइकॉनिक सप्ताह आयोजित किया गया. इस आइकॉनिक सप्ताह के अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानियों से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत, वीडियो फिल्म, फोटो प्रदर्शनी, स्टेशन की सजावट, सेल्फी प्वाइंट और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अनाउन्समेंट जैसी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया.


ये भी पढ़ें-


वायरल वीडियो में Azam Khan के साथ दिखे जेल में बंद अजहर खान, DIG ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित