Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जरिए हर रोज लाखों लोग सफर करते है. वहीं पिछले दो साल से कोरोना काल में कई ट्रेनें रद्द हुई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए  रेलवे बोर्ड ने काफी वक्त से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों को दोबारा से चलाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में लखनऊ (Lucknow) से प्रयागराज (Prayagraj) और अयोध्या (Ayodhya) के बीच भी एक-एक ट्रेनें चलाई जाएंगी.


दो और तीन अगस्त को चलेगी ट्रेन


बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने दो अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनें गुरुवार को बहाल करने के आदेश जारी किए है. जिसमें लखनऊ से अयोध्या और प्रयागराज के बीच चलने वाली एक-एक ट्रेन भी शामिल हैं. पीआरओ की मानें तो पैसेंजर ट्रेन को मेल और एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाने वाला है. जानकारी के अनुसार बहाल की गई ये ट्रेनें लखनऊ से प्रयागराज, संगम के लिए 2 अगस्त और लखनऊ से अयोध्या कैंट के लिए 3 अगस्त को चलने वाली है.


आखिर क्यों बदले-बदले से नजर आ रहे हैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, इन तस्वीरों से समझिए


कितने बजे चलेंगी ट्रेनें ?


रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 04256 लखनऊ-प्रयागराज संगम ट्रेन सुबह 5:25 बजे चारबाग से चलेगी और दोपहर 1:25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में ट्रेन नंबर 04255 प्रयागराज संगम से दोपहर 2:55 बजे चलेगी और रात 12:30 बजे लखनऊ चारबाग पहुंच जाएगी. इसके अलावा लखनऊ से अयोध्या कैंट को जाने वाली ट्रेन नंबर 04248 लखनऊ-अयोध्या कैंट ट्रेन चारबाग से सुबह 4:30 बजे चलेगी.


इन ट्रेनों के अलावा रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-लखनऊ के बीच भी एक और इंटरसीटी एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है. जो 8 अगस्त को गोरखपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली है.


UP MLC Election 2022: यूपी में विधान परिषद की खाली है आठ सीटें लेकिन केवल दो पर ही क्यों हो रहा है चुनाव, जानिए वजह