Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश से राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है, बारिश को लेकर मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सोमवार (19 अगस्त) को उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में पिछले दिनो हुई मूसलाधार बारिश के चलते अभी भी प्रदेश की दर्जनों सड़के बंद पड़ी है. वहीं उत्तराखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. आसमान से मेघराज लोगों पर मेहरबान नजर आ रहे हैं.


बता दें कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. नैनीताल समेत पांच जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले के कुछ इलाकों में सोमवार को भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेशभर में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है.


यूपी के दो डिप्टी CM उपयोगी नहीं? अखिलेश यादव बोले- 'उनका काम दरबारी चारण की तरह'


NDRF-SDRF की टीमों को किया नियुक्त
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क हो गया है. जिन स्थानों पर ज्यादा बारिश होने की संभावना है वहां पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को नियुक्त किया गया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से निपटा जा सके. फिलहाल बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लगातार स्थिति पर प्रशासन नजर बनाए हुए है.


यात्रियों को बारिश के वक्त सफर न करने की सलाह दी गई. साथ ही बारिश के समय नदी बरसाती नालों से दूरी बनाने के लिए कहा गया है. बता दें कि इस साल फिर से उत्तराखंड में जबरदस्त बारिश हुई है. कुछ दिन पहले ही बादल फटने के कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई थी.