गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार के दिन की शुरुआत बारिश की बूंदों के साथ हुई. बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट देखी गई है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग पहले ही बारिश का अनुमान जता चुका था.


मौसम विभाग ने अब यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की माने तो अगले एक घंटे में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, संभल, मुरादाबाद, बदायूं, अलीगढ़ और बुलंदशहर में बदरा बरस सकते हैं. बारिश के साथ इन इलाकों में बिजली भी गरज सकती है. बारिश के साथ सर्दी में और इजाफा होने की आशंका है.





गाजियाबाद में भी कुछ इलाकों में शनिवार सुबह बारिश हुई. बारिश के बाद ठंड थोड़ी बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड HC का बड़ा आदेश- नैनीताल और मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिये कोरोना टेस्ट अनिवार्य


हरिद्वार: कुभ मेले को भव्य बनाने के लिए प्रशासन कर रहा है खास तैयारी, जानें- क्या है खास