लखनऊ. देश के कई हिस्सों में भयंकर ठंड पड़ रही है. कहर बरपाती शीतलहर से कई शहरों में पारा लगातार गिर रहा है. ठंड के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, अगले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने साफ कह दिया कि यूपी-उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे भारी हो सकते हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 48 घंटों में यूपी में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. बारिश और बर्फबारी से तामपान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कारण
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. इस वजह से मैदानों में शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा नए साल से पहले ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना है.
मौसम विभाग ने खासकर उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थानीय प्रशासन को इससे निपटने के उपाय किए जाने की सलाह दी है. उत्तराखंड में 27 दिसंबर से और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 व पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर से शीतलहर अपना असर दिखाएगी. मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है.
ये भी पढ़ें: