आगरा में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर जलभराव, लोग परेशान
Rains in Agra: आगरा में मंगलवार को हुई हल्की बारिश ने नगर निगम के जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जगह-जगह जलजमाव के चलते गलियां और सड़कें ताल-तलैया में तब्दील हो गई हैं.
![आगरा में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर जलभराव, लोग परेशान Rain in Agra causes waterlogging in roads and drains rain water enters houses and shops Ann आगरा में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर जलभराव, लोग परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/320bf8422fd51dadbc2a06d8250669ee1720544996850664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra Monsoon News: आगरा में हुई बरसात ने नगर निगम के सारे दावों पर पानी फेर दिया और शहर जलमग्न हो गया. आगरा में आज बरसात हुई और नगर निगम के बड़े बड़े दावे पानी में बह गए. बरसात का पानी सड़कों पर उफान मार रहा था जो नगर निगम की दावों की पोल खोल रहा था. आज ताजनगरी में बरसात हुई, जिससे शहर के नाले पानी से भर गए. मानसून से पहले ही शहर भर के नाले साफ करने का दावा नगर निगम की ओर से किया गया था.
नाला सफाई का काम हुआ पर बरसात का पानी सड़कों पर कुछ और ही सच्चाई बयां कर रहा है. बरसात का पानी कई चौराहे, रास्तों और बाजारों में भर गया. शहर के कई मुख्य मार्ग पर पानी भर गया. सड़को पर भरे पानी में होकर वाहन गुजरने को मजबूर नजर आए. बरसात का पानी नालों के जरिए बाहर निकलता है पर यहां तो नाले की बैक मार गए, जिससे सड़कों और बाजार में पानी भर गया.
बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया
आगरा के सिकंदरा, मदिया कटरा, जगदीशपुरा, साकेत कॉलोनी, आवास विकास सहित शहर के कई हिस्सों में जलभराव नजर आया. बरसात का पानी लोगों के घरों, दुकानों में घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई. साकेत कॉलोनी और गोविंद नगर में बरसात का पानी घरों में घुसने लगा. सड़को पर पानी इस कदर भर गया कि वाहन बंद होने लगे. दो पहिया वाहन भरे हुए पानी में से गुजरते समय बंद होते गए. सड़को पर भरे बरसात के पानी में गाड़ी के टायर डूबे नजर आए.
पानी में बह गए नगर निगम के दावे
ताजनगरी में आज हुई बरसात से सड़कें जलमग्न नजर आईं. नाले उफान पर थे, जिससे जलभराव हो गया. आगरा नगर निगम की ओर से दावे किए गए थे कि बरसात से पहले ही सारे नाले साफ किए जायेंगे पर शायद नाले केवल कागजों में साफ हुए क्योंकि करीब एक घंटे की बरसात का भरा हुआ पानी कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. सड़को पर भरा पानी लोगों के घरों और दुकानों तक पहुंच गया. बरसात के पानी में गाड़ियां बंद होने लगीं, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: नाबालिग को किडनैप किया... नींद की गोली खिला 10 दिन तक करते रहे गैंगरेप, 4 गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)