Aligarh Rain: अलीगढ़ में बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, सड़क से लेकर गली मोहल्लों तक भरा पानी
UP News: अलीगढ़ में कुछ घंटो की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे किए जाते हैं लेकिन जमीन तस्वीर कुछ अलग ही स्थिति बयां कर रही है.
![Aligarh Rain: अलीगढ़ में बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, सड़क से लेकर गली मोहल्लों तक भरा पानी Rain in Aligarh exposed claims of Municipal Corporation water filled on roads and streets ann Aligarh Rain: अलीगढ़ में बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, सड़क से लेकर गली मोहल्लों तक भरा पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/557ef3ac5e65cab7363436b483d4c43a1726136389288898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Rain: अलीगढ़ को जहां एक और स्मार्ट सिटी का खिताब मिल चुका है, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ के हालात काफी नाजुक नजर आ रही है. इसका अंदाजा तस्वीरों से साफ लगाया जा सकता है जहां अलीगढ़ की सड़कें पूरे तरीके से ताल तलैया बन चुकी है. चंद घंटे की हुई बारिश से अलीगढ़ में हालात पूरी तरह से बेकाबू हो चुके हैं. आलम यह है घरों से निकलने वाले लोग सड़कों पर भी डूबते हुए नजर आ रहे हैं.
अलीगढ़ के नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर नाले से लेकर छोटी-छोटी नालियां तक चौंक पड़ी हुई है. जिसके चलते जल भराव की समस्या पैदा होती है. मानसून आने से पहले नगर निगम के द्वारा दावे किए गए थे कि अलीगढ़ को पूरे तरीके से स्वच्छ और साफ मनाया जाएगा. जल भराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. इसका अंदाजा इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है जहां लोग चंद घंटे की बारिश में जरूरी सामान लेने जब घरों से बाहर निकले तो सड़कों पर भी डूबते हुए नजर आए.
जल भराव ने बढ़ाई रहवासियों की समस्या
पूरे मामले पर एडीए कॉलोनी के इमरान,व असरफ सैफी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अलीगढ़ के शाह जमाल एडीए कॉलोनी भुजपुरा, ऊपरकोट, कोतवाली नगर व बन्ना देवी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जल भराव की समस्या बनी हुई है. यह वह रास्ते हैं जहां से होकर आसपास के कॉलोनी के लोग गुजरा करते हैं. एक लाख से भी ज्यादा आबादी के क्षेत्र के साथ-साथ शहर के वीआईपी इलाकों में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है.
रहवासियों ने बताया कि, कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत की गई लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया.यही कारण है कि जलभराव की समस्या के कारण अब घरों से लेकर सड़कों तक पानी भरा हुआ है. सड़कों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है. वहीं जरूरी चीजों को लेकर लोग घरों से बाहर निकल रहे है तो सड़को पर पानी के कारण हालात बेकाबू है और लोग सड़कों पर डूबते नजर आ रहे है.
![घरों में घुसा बारिश का पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/af1591d92163425298edb321f43fafd81726136575197898_original.jpg)
क्या बोलें मेयर प्रशांत सिंघल?
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि, अलीगढ़ में नगर निगम के द्वारा अलग-अलग जगह पर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्यूबेल लगाई गई है. काम तेजी से चल रहा है कुछ जगह ऐसी है जहां पहले से ही जलभराव की समस्या बनी हुई है. इन सभी जगह को लेकर नगर निगम प्रयास कर रहा है जो भी उचित करवाई है वह निगम निगम के द्वारा की जा रही है. हमारी प्राथमिकता है जल्द से जल्द लोगों को जल भराव की समस्या से निजात दिलाई जाए.
ये भी पढ़ें: UP Mein Barish: लखनऊ में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, यूपी के कई जिलों में हैं बारिश का अलर्ट जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)