नोएडा: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से हो रही हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज तो बदल दिया है, लेकिन ये बारिश  कई जगह मुसीबत का सबब भी बन गई. लोग इस बारिश की वजह से जलभराव, जाम जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इतना ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तो बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है.


राहत के साथ मुसीबत भी


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन साथ ही जलभराव और जाम की समस्या भी मुसीबत बनकर आई है और लोग जलभराव और जाम की समस्या से जूझते हुए नजर आ रहे हैं.


पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति 


इतना ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर जैसे जिलों में तो बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त जलभराव में निकलना पड़ रहा है और जो बारिश को लेकर प्रशासन के दावे हैं, वह खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं.


यही वजह है कि, लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि, जल्द से जल्द उन्हें जलभराव और जाम जैसी समस्याओं से राहत दिलाई जाय. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बिजनौर जैसे जिलों के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 


ये भी पढ़ें.


UP Politics: निष्कासित विधायक ने कहा- अब कोई नहीं बीएसपी के साथ, पार्टी डूबता जहाज है