झांसी: हल्की बारिश में ही शहर के कई इलाकों में जलभराव, जाम से हालात बदतर हुये
झांसी में बारिश के चलते शहर में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य चौराहों और बाजार में लोग जाम से त्रस्त रहे।
झांसी, एबीपी गंगा। शहर में सुबह हुई हल्की हल्की बारिश के बाद अलग अलग इलाकों में जलभराव की स्थिति से नगरवासियों को दो चार होना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत चित्रा चौराहे के पास रेलवे अंडर ब्रिज के पास हुई। झांसी के चित्रा चौराहा पर रेलवे ओवर ब्रिज बन रहा है, फिलहाल यहां पुराना अंडर ब्रिज है। इसके नीचे से वाहन निकल रहे हैं और बारिश हो जाती है तब यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जाम ऐसा होता है कि कभी-कभी स्कूली बच्चों को घंटों फंसे रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों के मुतबिक जब बारिश हो जाती है तो यहां बहुत दिक्कत आ जाती है और घंटों खड़े रहना पड़ता है।
सीपरी बाजार के नगरा टेंपो स्टैंड में तालाब जैसा नजारा है। इस इलाके की स्थिति ऐसी है कि वाहन रेंग रेंग के निकल रहे हैं। इसी तरह बुंदेलखंड कॉलेज चौराहा से ग्वालियर रोड जाने वाले अशोक ट्रेडर्स के सामने भी पानी भर गया। दुकानदारों के नौकर पानी निकालने में व्यस्त दिखे।