Udham Singh Nagar Rain: कुमाऊं मंडल में पहाड़ से मैदान तक बरसात, लोगों को गर्मी से मिली राहत
Uttarakhand News: बेतहाशा गर्मी से परेशान उधम सिंह नगर के लोगों के लिए बुधवार देर रात आसमान से राहत की बारिश हुई. करीब 10-15 मिनट की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पहाड़ से लेकर मैदान तक बुधवार को मौसम मेहरबान हो गया. लम्बे समय के इंतजार के बाद झमाझम हुई आंधी तूफान के बरसात आने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी तूफान और बरसात के कारण कई जगह पर पेड़ गिरने और सड़क पर मलबा आ गया, जिसको कड़ी मेहनत के प्रशासन में हटाया.
प्रदेश के मैदानी जनपदों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में पारा 35 सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसके कारण पहाड़ से मैदानों तक लोगों भीषण गर्मी के प्रकोप से परेशान हो चुके थे. बुधवार को देर शाम नैनीताल और चंपावत में आंधी तूफान के बाद बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया था और रात होते होते उधम सिंह नगर जिले में हल्की-फुल्की आंधी के साथ बारिश भी हुई. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
तापमान दर्ज की गई गिरावट
उधम सिंह नगर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं आज भी जिले का मौसम सुहाना बना हुआ है. आसमान में बादलों ने डेरा जमाए हुआ है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं नैनीताल और चंपावत जनपद में आंधी तूफान और बरसात के कारण कई जगह पेड़ गिर गए और सड़कों पर मालवा भी आ गया, कड़ी मेहनत के बाद प्रशासन ने रास्ते से मालवा और गिरे हुए पेड़ों को हटाया. नैनीताल और चंपावत के बाद उधम सिंह नगर जिले में रात 11 बजे मौसम ने अचानक ही करवट ली. उधम सिंह नगर जिले में हल्की फुल्की आंधी तूफान के बाद बरसात शुरू हो गई, लेकिन 15 से 20 मिनट बाद ही बरसात बंद हो गई. थोड़ी देर की बरसात में ही कारण तापमान में गिरावट के साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद बिगड़ सकता है सपा का खेल! गवाही दे रहे आंकड़े