दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, आंधी-तूफान के साथ बारिश;कई जगह पड़े ओले
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। शुक्रवार के बाद लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी पड़े।
नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से शनिवार को दिल्ली एनसीआर के मौसम में बदला देखा गया। शनिवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और शाम होते-होते आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण दिनभर की गर्मी से मौसम थोड़ा सुहावना हो गया है।
आपको बता दें कि नोएडा में आंधी की गति इतनी तेज थी कि सड़कों के होर्डिंग्स और बैनर-पोस्टर भी उड़ गए। कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई थी।
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने इस भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी कि 18 और 19 अप्रैल को दिल्ली और उससे सटे इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। जहां शनिवार यानी 18 अप्रैल को दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा में तेज हवा और बादल की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। हल्की बारिश के बाद मौसम फिर से साफ हो गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि देश के पहाड़ी इलाकों और खासकर उत्तरी राज्यों में देखे गए मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है। इसकी सक्रियता की वजह से ही पिछले कई दिनों से पहाड़ी राज्यो में भी जबरदस्त बारिश हो रही है। साथ ही कई इलाकों में ओले पड़ने की भी खबर है।
यह भी पढ़ें:
यूपी में आकाशीय बिजली का कहर, मुजफ्फरनगर में दो बच्चों की मौत;बिजनौर में सगे भाई-बहन ने तोड़ा दम