नोएडा, एबीपी गंगा। शहर में आज से मौसम का मिजाज बदल सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज हवाओं का स्तर करीब शाम साढ़े चार बजे तेज रहेगा। गरज-चमक के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। बारिश के बाद तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी।


मौसम विभाग ने महातूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। महातूफान गुजरात के तटों से टकराएगा। इससे राजस्थान के मौसम में भी बदलाव आएगा। राजस्थान में तूफान के गुजरात से टकराने से दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। हल्की बारिश की संभावना है। इससे पहले मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से देर शाम हल्की धुंध रहने से शहर का प्रदूषण बहुत खराब स्थिति में रहा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 53 से 84 फीसद के बीच रहा। स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ व राजस्थान सीमा के ऊपर बने चक्रवात के चलते दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिलेगी है। इस दौरान हवाओं का स्तर भी 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रह सकता है। बारिश से प्रदूषण का स्तर कम होने की संभावना है।