रांची, एजेंसी। भारत और अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में बारिश की खलल पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दूसरे दिन रविवार को बारिश खेल का मूड बिगाड़ सकती है। स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार को यह भविष्यवाणी की।


खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण शनिवार को पहले दिन भी 58 ओवर का ही खेल हो पाया जिससे भारत ने तीन विकेट पर 224 रन बनाए। शुरुआती तीन विकेट जल्द गिरने के बाद रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली।


रांची में भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, ''रांची में कुछ जगहों पर आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। सोमवार के बाद से ऐसा होने की संभावना कम है।'' लगभग पूरे दिन आज बादल छाए रहे और सूरज आंख मिचौली खेलता रहा। रोहित शर्मा ने दूसरे सत्र में 45वें ओवर में डेन पीट पर छक्के के साथ जब अपना छठा शतक पूरा किया तो कुछ देर के लिए बारिश भी हुई।


मौसम विभाग ने इसके लिए मध्य प्रदेश के पूर्वी-मध्य क्षेत्र और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।