लखनऊ. यूपी में मानसून के दस्तक देते ही जोरदार बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने पूर्वांचल के इलाकों में ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा आज मध्य और पश्चिमी यूपी के हिस्सों में भी बारिश हो सकती है.


अगले दो घंटों में यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की माने तो गंगोह, देवबंद, अनूपशहर और पहासू इलाके में जोरदार बारिश होगी.






इन जिलों में भी बारिश का अनुमान
इसके अलावा मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि जिन जिलों में हवा के तेज झोंकों के साथ बरसात हो सकती है, वे जिले हैं- बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, जालौन, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कानपुर नगर, कानपुर देहात. इन जिलों में 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, अमरोहा, बागपत और संभल में भी बारिश की संभावना है. इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


50 साल में पहली बार हुआ ऐसा
बताया जा रहा है कि 50 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब यूपी में मानसून 15 दिन पहले पहुंच गया हो. मौसम विभाग के मुताबिक, पहले दो दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है. इसके बाद जैसे-जैसे मौसम का उतार-चढ़ाव होता रहेगा बारिश में इजाफा होगा. इस बार के मानसून से जहां धान की खेती करने वाले कुछ किसानों को फायदा होगा तो वहीं आम की फसल और फूल की खेती को काफी नुकसान होगा.


ये भी पढ़ें:


गाजियाबाद: बुजुर्ग पिटाई मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एसपी बोले- कड़ी कार्रवाई करेंगे


गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई मामले में सामने आया सपा कनेक्शन, स्थानीय नेता पर केस दर्ज