एक्सप्लोरर
चक्रवाती तूफान ताउते के कारण हुई बारिश से बढ़ी नमी, कई जगह ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ा
पिछले कुछ दिनों में हुए मौसम में बदलाव के चलते वातावरण में नमी का प्रतिशत बढ़ गया है. जानकारों की माने तो 90% से ज्यादा होने वाली नमी कई बीमारियों को भी दावत दे सकती है.
![चक्रवाती तूफान ताउते के कारण हुई बारिश से बढ़ी नमी, कई जगह ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ा rainfall due to cyclone tauktae has raised humidity, can lead to increase in black fungus cases ANN चक्रवाती तूफान ताउते के कारण हुई बारिश से बढ़ी नमी, कई जगह ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/d0bd7eeb3b4670d157257773f93e2a0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्लैक फंगस
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते के चलते मौसम का मिजाज बदल गया. देश के कई हिस्सों में लगातार हुई बारिश ने वातावरण में नमी का ग्राफ बढ़ा दिया. जानकारों के अनुसार वातावरण में बढ़ी नमी कई फंगल बीमारियों को दावत दे सकती है. अगर ऐसा मौसम आगे और बना रहता है तो ऐसे में कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस समेत व्हाइट फंगस का प्रकोप आने वाले दिनों में ज्यादा तेज हो सकता है.
कानपुर सीएसए के मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार, कोरोना संक्रमण की चपेट में आयें मरीजों को अब ब्लैक फंगस परेशान कर रहा है. ऐसे में बढ़ी हुई नमी के चलते फंगल इंफेक्शन से होने वाली बीमारियां लोगों को आने वाले दिनों में काफी परेशान कर सकती हैं.
नमी के चलते घरों के अंदर भी पनप सकता है ब्लैक फंगस
हैलेट अस्पताल, कानपुर के नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ परवेज खान के अनुसार, बारिश के चलते घरों में पानी घुसने से दीवारों पर भी नमी आ गई है. इस से घर के अंदर दीवारों पर भी ब्लैक फंगस पनप सकता है. कोरोना से रिकवर कर चुके लोगों को इस दौरान खास एहतियात बरतने की जरुरत है. ऐसे लोगों को सलाह दी गई है कि वो नमी वाली जगहों से दूरी बनाकर रखें. डॉ खान ने बताया कि आम व्यक्ति जिसे कोरोना नहीं हुआ है उसको तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन जो कोरोना संक्रमित इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती रहे हैं और दवाई खा रहे हैं के साथ ही जिन्होंने स्टेरोइड लिया है उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है. इसलिए उन्हें इस संक्रमण का खतरा हो सकता है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एक्सपर्ट की माने तो कोरोना विजेता और संक्रमित पुराना कई दिनों रखा मास्क ना लगाएं इसमें नमी से फंगस लग सकता है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion