नोएडा: ताउते तूफान को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आज और कल दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर समेत पहाड़ी इलाको में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने ताउते तूफान को लेकर बताया कि इस तूफान से भारत के किन इलाको में भारी बारिश देखने को मिल सकती है और कौन से राज्य सावधानी बरतें.
आसमान में बादल छाए रहेंगे
मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि ताउते तूफान की वजह से राजस्थान से लेकर दिल्ली तक आज कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. जयपुर, मुरैना समेत कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना भी बनी हुई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आज और कल अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होती रहेगी. महेश पलावत के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर में आज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.
सतर्क रहें
मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि पूर्वी इलाकों की बात करें तो कानपुर, लखनऊ गोरखपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी इलाको में भी भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि जब तक मानसून नहीं आता है तब तक ये बारिश कोई तबाही मचाएगी ऐसी उम्मीद नहीं है. लेकिन, कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है इसलिए सतर्क जरूर रहें.
ये भी पढ़ें