उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी मौसम ने करवट ले ली है। बारिश और बर्फबारी ने कई इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। मौसम के बदले मिजाज के चलते यूपी के अमरोहा में भारी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई।
अमरोहा, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में मौसम का रुख बदलने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी मौसम ने करवट ले ली है। बारिश और बर्फबारी ने कई इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। मौसम के बदले मिजाज के चलते यूपी के अमरोहा में भारी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है।
किसानों के लिए ये वक्त गेहूं की बुआई का है और ऐसे में आसमान से बरसी आफत की वजह से किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद होती नजर आ रही है। बरिश की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड भी बढ़ गई है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। इसके चलते दिसंबर शुरू होते ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पर पड़ेगा। आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। दिसंबर माह की शुरुआत से पारा 10 डिग्री और इससे कम होने लगेगा।
गौरतलब है कि, उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हेमकुंड साहिब, मुनस्यारी समेत गढ़वाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों के उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। हर्षिल घाटी में करीब आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है। गंगोत्री धाम में 9 इंच बर्फबारी हुई हैं। वहीं, निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।