Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर सियासत तेज, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया ये तंज
Ayodhya News: गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर निशाना साधा है. इसे लेकर उन्होंने राज ठाकरे पर तंज कसा है.
![Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर सियासत तेज, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया ये तंज Raj Thackeray Ayodhya Visit Brij Bhushan Sharan Singh BJP MP from Gonda target Raj Thackeray come to Ayodhya ANN Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर सियासत तेज, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया ये तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/ebdcdd2fd8f629ac2ca3f3d753818b70_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Thackeray In Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में केसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने एक बार फिर राज ठाकरे (Raj Thackeray) के अयोध्या दौरे को लेकर निशाना साधा है. बस्ती जिले के महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन साधु संतों,आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद का आंदोलन था, जिस दिन ढांचा गिराया गया शिवसेना का कोई सहयोग नहीं था.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे का नाम न लेते हुए कहा कि राम के वंशजों को मुंबई में मारोगे, ठेले वाले को मारोगे. इलाज कराने जाने वालों को मारोगे, पढ़ाई और सिनेमा में काम करने वालों को मारोगे और राम के दर्शन करोगे. उन्होंने कहा- क्या इनको दर्शन करने दिया जाना चाहिए, नहीं?
बीजेपी सांसद ने किया ये तंज
सांसद ने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा ''हम उत्तर भारतीय हैं. इसमें हिंदू, मुसलमान, दलित, मजदूर, ब्राह्मण, ठाकुर सब आते हैं. यह मुद्दा आज का नहीं है.'' सांसद ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा- ''वे मुंबई में लोगों को पीटते हैं लेकिन वो मुंबई से बाहर नहीं निकलते हैं, पहली बार मुंबई छोड़ कर निकल रहे हैं. जिन राम के वंशजों को पीटते हैं उन्हीं राम के दर्शन करने आ रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि उनका हृदय परिवर्तन हुआ है, अयोध्या सबकी है आइए कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन उससे पहले जिन को भी आपने तकलीफ दी है उनसे माफी मांग लीजिए.''
सांसद ने कहा ''अगर नहीं दी है तो कह दो की हमने तकलीफ नहीं दी है, और आगे नहीं देंगे. वहां मारोगे और यहां दर्शन करोगे ऐसा नहीं चलेगा. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा ''5 तारीख को उन्होंने घोषणा की है वो भी तैयारी कर रहे हैं हम भी तैयारी कर रहे हैं. कल साधु संतों के साथ बैठक की. एक तैयारी यात्रा निकालने की योजना बनाई है.''
यात्रा सांसद के घर से निकल कर नंनदनीनगर में एक सभा के रूप में तब्दील होगी. सांसद ने कहा कि कल की तैयारी यात्रा में 50 हजार से 1 लाख लोगों के जुटने की सम्भावना है. बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पांच जून अयोध्या जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
Shamli News: शामली में धधकती आग का गोला बना ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)