विरोध के बावजूद Ayodhya जाने पर अडिग Raj Thackeray, बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू, 11 ट्रेन बुक करने की तैयारी
अयोध्या (Ayodhya) में 5 जून को मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) का दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर तमाम विरोध के बाद भी बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
![विरोध के बावजूद Ayodhya जाने पर अडिग Raj Thackeray, बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू, 11 ट्रेन बुक करने की तैयारी Raj Thackeray Ayodhya visiting after Despite protests and preparations started on a large scale with booking of 11 trains विरोध के बावजूद Ayodhya जाने पर अडिग Raj Thackeray, बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू, 11 ट्रेन बुक करने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/70267399f6e5d5c9fcead65062e15f52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: अयोध्या (Ayodhya) में 5 जून को मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) का दौरा प्रस्तावित है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के संस्थापक राज ठाकरे के दौरे का विरोध अयोध्या के साधु संत और केसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद का कहना है कि पहले उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे माफी मांगें और उसके बाद वह अयोध्या आएं. बाबरी पक्ष के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे हैं.
क्या है तैयारी?
तमाम विरोध के बावजूद राज ठाकरे अयोध्या जाने पर अडिग हैं. मनसे की तरफ से बडे पैमाने पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से कार्यकर्ताओं को अयोध्या भेजने की तैयारी चल रही है. इसके लिए 11 ट्रेने बुक की जा रही हैं. मनसे के कार्यकर्ता ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले वहां पहुंचेंगे. इसके साथ ही तमाम कार्यकर्ता अपने साधनों से भी लखनऊ और अयोध्या आएंगे. यूपी दौरे के जरिए राज ठाकरे महाराष्ट्र में हिंदुत्व के एजेंडे को और धार देने की कोशिश करेंगे.
UP: Yogi सरकार के ऐलान के बाद हाईटेक होगी UP विधानसभा, E-विधान सिस्टम को किया जाएगा लागू
पहले CM योगी से करेंगे मुलाकात
बता दें कि राज ठाकरे का पांच जून को पहला कार्यक्रम यूपी की राजधानी लखनऊ में है. राज ठाकरे यहां सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान वह लाउडस्पीकर और सड़क पर धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगाए जाने पर उन्हें औपचारिक तौर पर बधाई देंगे. यहां से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सीधे अयोध्या पहुंचेंगे.
मनसे प्रमुख अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के साथ ही हनुमानगढ़ी में बजरंग बली की पूजा अर्चना और उनका हनुमान चालीसा के पाठ का भी कार्यक्रम है. हालांकि उनके इस दौरे का विरोध केसरगंज के बीजेपी सांसद कर रहे हैं. वहीं अयोध्या के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह राज के दौरा का समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)