UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच राजा भैया ने किया बड़ा दावा, बताया क्यों बनाई पार्टी
Raja Bhaiya: यूपी के बाहुबली नेता और कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा कि उन्होंने अपनी जनसत्ता दल का गठन जनता के कहने पर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो किसान और छात्रों के लिए काम करेंगे.
Raja Bhaiya On Jansatta Dal: उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगातार छह बार से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह (Raja Bhaiya Aka Raghuraj Pratap Singh) ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Loktantrik) को लेकर बड़ी बात कही हैं. राजा भैया ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अलग से अपने राजनीतिक दल का गठन किया और इस पार्टी को बनाने का उनका क्या उद्देश्य है. यूपी चुनाव (UP Assembly Election) में ताल ठोक रही राजा भैया की जनसत्ता दल आखिर किन मुद्दों को लेकर आगे चलने वाली है. यूपी की सियासत में राजा भैया का बड़ा नाम रहा है.
जनसत्ता दल को लेकर कही ये बात
राजा भैया की जनसत्ता दल पार्टी यूपी की 19 अन्य सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अपने राजनीतिक दल को लेकर राजा भैया ने कहा कि "हमारी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन यूपी विधानसभा में 25 साल पूरा करने के बाद जनता के कहने पर किया गया है. हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि हम किसानों और छात्रों की बेहतरी के लिए काम करेंगे." राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक हैं और सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है. 1993 से वो लगातार यहां से जीतते आ रहे हैं. 2017 में मोदी लहर के बीच भी उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट से अपनी जीत दर्ज की थी.
सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं राजा भैया
पिछले चुनावों में राजा भैया को समाजवादी पार्टी का काफी समर्थन रहा है. पिछले 15 सालों से सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया था. लेकिन इस बार उनकी राह इतनी आसान नहीं होने जा रही हैं. सपा ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को कुंडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि राजा भैया अब भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ दूसरे दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.
ये भी पढें-
Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं सहारनपुर के कई छात्र, परिजनों ने सरकार से की ये अपील