प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है, जहां कुंडा विधायक राजा भैया के पिता व भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह को नजर बंद कर दिया गया है. राजा उदय प्रताप सिंह समेत 11 पर हाउस अरेस्ट की कार्रवाई डीएम के आदेश पर हुई है. राजा भैया के पिता आज शाम 5 बजे से कल रात नौ बजे तक अपने भदरी महल में नजर बंद रहेंगे. वहीं, हनुमान मंदिर पर भंडारे के कार्यक्रम को भी जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया है. जिसकी नोटिस भी पुलिस ने भदरी राजमहल में चस्पा कर दिया है. जबकी राजा उदय प्रताप सिंह ने मोहर्रम के दिन हनुमान मंदिर पर भंडारा करने की परमिशन देने की गुहार लगाई थी. वहीं, मोहर्रम के दसवीं के दिन राजा भैया के पिता हनुमान मंदिर पर भंडारा करने को लेकर फिर अड़े हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं. राजा पिता के जिस हनुमान मंदिर पर भंडारा किया करते हैं, पास से ही मोहर्रम का जुलूस भी निकलता है, जिसके चलते इलाके का सौहार्द बिगड़ने के खतरा रहता है, जिसके चलते हनुमान मंदिर पर पूजा-पाठ और भंडारे की अनुमति जिला प्रशासन तीन सालों से नहीं दे रहा है.


बंदर की पुण्यतिथि पर भंडारे का होता है आयोजन


हनुमान मंदिर पर बंदर के मौत के बाद राजा उदय प्रताप सिंह बंदर की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन होता है. इस हनुमान मंदिर पर मोहर्रम के दिन हनुमान पाठ और भंडारे का आयोजन होता है, लेकिन विगत तीन सालों से जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए राजा भैया के पिता और उनके समर्थकों को नजर बंद करते हुए भंडारा का आयोजन नहीं करने देता. मोहर्रम के दिन 2005 में बंदर की गोलीमार हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद से इलाके के लोग बंदर की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन करते हैं. 2015 से राजा भैया के पिता ने मंदिर पर पूजा-पाठ को भव्य रूप दे दिया. दो समुदाय में टकराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2016 में इस आयोजन पर रोक लगा दी थी.


हाइकोर्ट से नहीं मिली राहत तो पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट राजा !


भंडारे की अनुमति ना मिलने पर राजा उदय प्रताप ने 17 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट में प्रत्यावेदन किया. 27 जनवरी 2020 को कोर्ट ने मामले को निस्तारित करते हुए जिला प्रशासन को निर्णय लेने का निर्देश दिया. 24 अगस्त 2020 को कोविड का हवाला देते हुए फिर जिलाधिकारी ने भंडारे पर रोक लगा दी, जिसको लेकर प्रशासन और राजा के बीच भंडारे को लेकर रार फिर से ठन गयी है.


क्या कहते है एसपी अनुराग आर्य


वहीं, प्रतापगढ़ एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि उदय प्रताप समेत 11 लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है. कोविड के चलते भंडारे और ताजिया जुलूस पर रोक लगाई गई है. शेख़पुर गांव भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें.


मेरठ के गोल्डन ब्वॉय सौरभ चौधरी को मिला अर्जुन अवॉर्ड, माता-पिता बोले 'सारा जहां मिल गया'


कोरोना काल में छात्रसंघ चुनाव कराकर चर्चा में आया गोरक्षपीठ का ये कालेज, ऑनलाइन हुआ मतदान