Raja Bhaiya Father House Arrest: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बाहुबली विधायक राजा भइया के पिता उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस ने उन्हें मुहर्रम को देखते हुए हाउस अरेस्ट किया है. हर साल मोहर्रम के मौके पर राजा भइया के पिता के विरोध की वजह से उन्हें हाउस अरेस्ट किया जाता है. ताकि मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराया जा सके. स्थानीय प्रशासन ने उन्हें तीन दिन के लिए उन्हें भदरी महल के अंदर की अरेस्ट किया है. महल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. 


कुंडा से विधायक राजा भइया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह मुहर्रम का विरोध करते हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर हर साल उन्हें घर में हाउस अरेस्ट किया जाता है. ताकि पुलिस प्रशासन को सकुशल मुहर्रम को सम्पन्न करवा सके. स्थानीय प्रशासन ने तीन दिनों के लिए उन्हें भदरी महल में हाउस अरेस्ट किया गया है. इस दौरान उनके बाहर का कोई भी सदस्य मुलाकात नहीं कर सकेगा. 


11 और साथी भी हाउस अरेस्ट
उदय प्रताप सिंह मुहर्रम के दसवें के दिन कुंडा के प्रयागराज-लखनऊ हाइवे के शेषपुर गांव में सड़क जाम करने का प्रयास करते रहे हैं. इसके चलते प्रशासन को भारी पुलिस बल लगाकर मुहर्रम का जुलूस निकलवाना पड़ता है. कानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए एहतियातन उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया गया है. उनके अलावा 11 और साथियों को भी हाउस अरेस्ट किया गया है.


राजा भैया के पिता कभी उनके साथ राजनीति में एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन समाज से जुड़े मुद्दों पर वो हमेशा आगे रहते है और अपनी राय रखते है. चुनाव के दौरान भी वो कभी अपने बेटे के लिए प्रचार करने भी नहीं जाते हैं. उनका कहना है कि वो कभी चुनाव जीतने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैला सकते हैं. हालांकि समाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर वो खुलकर राय रखते हैं. पिछले साल भी उन्होंने मुहर्रम को लेकर जिला तहसील पर धरना दिया था, जिसके बाद उन्हें मनाने को लिए प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 


Prayagraj: आधे दिन में ही स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए टीचर्स, अंदर घंटों बंद रहा 4 साल का मासूम