UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के कुंडा (Kunda) क्षेत्र से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh ) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) के प्रतिद्वंद्वी गुलशन यादव (Gulshan Yadav) सहित छह लोगों के खिलाफ सोमवार को छेड़छाड़, लूट और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया.


अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बताया कि कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कबडियागंज निवासी काजल सिंह नामक महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार 16 अप्रैल की शाम को उसका पड़ोसी गुलशन यादव पांच लोगों के साथ उसके घर आया और अपने मकान की पानी की टंकी खोले जाने को लेकर सवाल किया. 


Atiq Ahmed News: क्या 15 साल पहले सपा सांसद होते हुए भी कांग्रेस के साथ चला गया था अतीक अहमद! जानें क्या है सच?


क्या बोली पुलिस?
उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि घटना के दौरान यादव और उसके साथियों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उसे घर से बाहर घसीट कर मारा पीटा. इसके अलावा उसके पति राजेंद्र सिंह की जेब से एक हजार रुपये निकाल लिए और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे. मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर गुलशन यादव समेत छह लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़, लूट और मारपीट के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया.


गौरतलब है कि गुलशन यादव कभी राजा भैया के करीबी लोगों में था लेकिन हाल के वर्षों में दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता उत्पन्न हो गई. यादव ने वर्ष 2022 में राजा भैया के खिलाफ कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था. 2022 के इस चुनाव में राजा भैया ने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. तब राजा भैया को 99,612 वोट और गुलशन यादव को 69,297 वोट मिले थे. 


इस सीट पर दूसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार थे. इसके बाद तीसरे नंबर पर बीजेपी थी. बीजेपी उम्मीदवार सिंधुजा मिश्रा को केवल 16,455 वोट मिले थे. बता दें कि राया भैया 1993 से लगातार इस सीट पर विधायक हैं.