Raja Bhaiya News: योगी सरकार के इस फैसले के विरोध में उतरे राजा भैया, कहा- 'ये जनता के हित में नहीं'
Raja Bhaiya News: यूपी की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया ने भी नजूल संपत्ति विधेयक का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इससे लोग बेदखल होंगे. इसे लेकर सरकार को गलत फीडबैक दिया गया है.
![Raja Bhaiya News: योगी सरकार के इस फैसले के विरोध में उतरे राजा भैया, कहा- 'ये जनता के हित में नहीं' Raja Bhaiya opposed Nazul Property Bill of yogi adityanath government Raja Bhaiya News: योगी सरकार के इस फैसले के विरोध में उतरे राजा भैया, कहा- 'ये जनता के हित में नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/e6f64418353c635b880d23879e37000e1715751596879369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को नजूल संपत्ति विधेयक भारी हंगामे के बीच पारित हो गया, इस विधेयक पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पहले अध्यादेश लाई थी. समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया. नजूल विधेयक के पारित होने पर जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने भी इस नजूल संपत्ति विधेयक पर विरोध जताया और कहा कि इससे लोग बेदखल हो जाएंगे.
यूपी सरकार के नजूल संपत्ति विधेयक का सपा विधायक ने जमकर विरोध किया, इसे लेकर सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला, सपा विधायक वेल में आ गए.योगी समर्थक रहे राजा भैया भी इस विधेयक के विरोध में दिखाई दिए और उन्होंने इसका विरोध किया.
डॉ विकास दिव्यकीर्ति पर भड़की भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर, कहा- 'ऐसे कैसे चलेगा सर'
राजा भैया ने किया नजूल विधेयक का विरोध
राजा भैया ने पत्रकारों से नजूल संपत्ति विधेयक को लेकर बात करते हुए कहा कि नजूल पर जो विधेयक आया है. उसका हमने विरोध किया है क्योंकि ये जनता के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे लोग बेदखल होंगे. उनके घर द्वारा टूटेंगे. देखिए अभी क्या होता है. उसमें सुधार करने के लिए कहा गया है. नजूल भूमि को लेकर अधिकारियों ने सरकार को गलत फीडबैक दिया है.
दरअसल नजूल संपत्ति विधेयक, 2024 के तहत सरकार ने नजूल भूमि को संरक्षित करते हुए इन भूमियों को निजी व्यक्तियों/संस्थाओं के पक्ष में पूर्ण स्वामित्व के रूप में घोषित करने की बजाय इसका उपयोग केवल सार्वजनिक काम के लिए करने का निश्चय किया है. वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इस विधेयक को प्रस्तुत किया.
इस विधेयक विपक्ष ने कड़ा विरोध किया. विपक्ष की मांग थी कि इसे प्रवर समिति को भेजा जाए. लेकिन उनकी मांग को खारिज कर दिया गया. जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा भी देखने को मिला. सपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी इसका विरोध किया लेकिन सरकार ने संख्याबल के आधार पर इसे पास करा लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)