Lok Sabha Election 2024: सपा दफ्तर पहुंचे राजा भैया के पार्टी के कई नेता, बड़े ऐलान की तैयारी, सौंपा समर्थन पत्र
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में राजा भैया और समर्थकों की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर उनके समर्थक सुर्खियों में आ गए हैं.
Lok Sabha Election 2024: मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मुश्किलें इस चुनाव में बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. अनुप्रिया पटेल द्वारा राजा भैया के घर में जाकर बयान बाजी करना उनपर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अब उनके बयानबाजी से नाराज राजा भैया ने मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन का ऐलान कर दिया है.
राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष संजू मिश्रा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के आदेश पर पार्टी के समर्थन का पत्र सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी को उनके कार्यालय जाकर सौंपा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष संजू मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर अब यहां उनका संगठन सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेगा.
मिर्जापुर सीट पर राजा भैया का समर्थन पाकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कहा था कि यह चुनाव नहीं मैं चुनौती समझकर लड़ रहा हूं और इसे जीत कर दिखाऊंगा.
समर्थन का कर सकते हैं ऐलान
इस चुनाव में जिस तरह से अनुप्रिया पटेल की घेरे बंदी की जा रही है, वह उनके जीत की राह में मुश्किलें बढ़ाती जा रही हैं. पहले उनकी मां की पार्टी ने उनके खिलाफ प्रत्याशी उतारा था और अब राजा भैया ने भी सपा प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान कर दिया है. राजा भैया मिर्जापुर प्रचार करने आएंगे या नहीं यह अभी पुष्ठि नहीं हुई है, हालांकि सूत्रों का मानना है की एक दो दिन में राजा भैया भी यहां प्रचार करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
इस सीट पर सपा ने आखिरी दिन अपना प्रत्याशी बदल दिया था. पहले राजेंद्र एस बिंद यहां से प्रत्याशी थे पर बाद में भाजपा छोड़ सपा में आए रमेश बिंद को सपा ने यहां से अपना प्रत्याशी बना दिया था.