UP MLC Election 2022: यूपी चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव की तैयारी में लगे जनसत्ता दल के मुखिया और बाहुबली नेता राजा भैया को बड़ा झटका लगा है. राजा भैया के करीबी निर्वतमान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. प्रतापगढ़ की एमपी/एमएलए कोर्ट के आदेश पर उन्हें कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया गया है. 23 मार्च को उन्हें गलत पते पर हथियार रखने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई जाएगी. 


राजा भैया के करीबी गए जेल


दरअसल ये मामला 24 साल पुराना साल 1997 का है. जब अक्षय प्रताप सिंह ने गलत पते पर शस्त्र लाइसेंस बनवा लिया था. प्रतापगढ़ की एमपी/एमएलए कोर्ट बीती 15 तारीख को अक्षय प्रताप को आईपीसी की 420, 468 व 471 के मामले में दोषी करार दिया था. जिसके बाद आज मंगलवार को अदालत ने सजा सुनाए जाने की तिथि मुकर्रर की है. अक्षय प्रताप आज अदालत पहुंचे जिसके बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कल यानी 23 मार्च को सजा सुनाने की तारीख दे दी.अदालत के आदेश पर पुलिस अक्षय प्रताप सिंह को कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया है.


एमएलसी चुनाव जीतना बना चुनौती


अक्षय प्रताप के जेल जाने के बाद राजा भैया के सामने प्रतापगढ़ की एमएलसी सीट को बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है. हालांकि गोपालजी ने एहतियान इस सीट से अपनी पत्नी मधुरिमा सिंह का भी एमएलसी के लिए नामांकन कराया है. लेकिन इस बार परिस्थितियां काफी अलग है. इस बार सपा और बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में राजा भैया का गणित गड़बड़ा सकता है. 


यह भी पढ़ें:


UP MLC Election 2022: 30 सीटों के लिए मैदान में 139 उम्मीदवार, इन सीटों पर बीजेपी-सपा में सीधा मुकाबला


योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा, गोरखपुर से चुने गए हैं विधायक