(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ganga MahaAdhiveshan: एनआरसी पर बोले राजा भैया-इसे लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम
एबीपी गंगा के महाधिवेशन में राजा भैया ने सरकार द्वारा लाये गये एनआरसी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है, हर देश में नागरिकता देने के अपने नियम हैं. अवैध रूप से घुस आये लोगों को बाहर निकालना चाहिये.
लखनऊ: एबीपी गंगा के महाधिवेशन में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अदालतों में मुकदमों का बोझ बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि, ये संख्या सीमित हो, इनका जल्द जल्द से निस्तारण हो, हम इसकी कोशिश कर रहे हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि, कई राजनीतिक मुकदमें थे, उन्हें वापस लिया गया. एबीपी गंगा के महाधिवेशन कार्यक्रम में सवाल पूछे जान पर कि, क्या एक ही दल पर मुकदमें वापस लिये गये हैं? इस पर उन्होंन कहा कि, कि हमने सभी के समान व्यवहार किया है. प्रदेश के कानून मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री जी सदन मे कहा था कि, ऐसे मुकदमों का वापस लिया जाएगा.
राजा भैया बोले, सीएए को लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम
उन्होंने कहा कि, कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के करीब ढाई लाख मुकदमें दर्ज थे, जिन्हें वापस लिया गया. वहीं, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी कानून मंत्री की बातों का समर्थन किया. वहीं, सीएए और एनआरसी से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा कि, हर देश का नागरिकता देने का नियम होता है. वहीं, राजाभैया ने कहा कि हमारे क्षेत्र से भी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हमसे मुलाकात की. उन्होंने कहा कि, हमें देश से निकाला जा रहा है और हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, आप हमारा साथ दीजिए. इस पर राजा भैया ने कहा कि, ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. ये सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है.
एनआरसी का समर्थन
राजा भैया ने कहा कि, अवैध घुसपैठियों को बाहर भेजा जाना चाहिए. उन्होंने एनआरसी का समर्थन करते हुये कहा कि, अवैध घुसपैठियों को बाहर भेजने का कानून सही है. गैर धर्मों में विवाह को लेकर जागरुकता जरूरी है. राज्य में अपराधों को लेकर उन्होंने बड़ा बात कहते हुये कहा कि, बड़े राज्य में अपराध रुक पाना बहुत मुश्किल है.
कृषि कानून को लेकर राजा भैया ने कहा कि, मैं भी किसान हूं. उन्होंने समर्थन करते हुये कहा कि, एमएसपी कभी भी हटाया नहीं जा सकता. वहीं, ब्रजेश पाठक ने कहा कि, कृषि कानून को लेकर किसान के मन में किसी तरह का भ्रम है तो हम बातचीत के लिये तैयार हैं.
ये भी पढ़ें.
Ganga MahaAdhiveshan: केशव प्रसाद मौर्य बोले- प्रियंका-अखिलेश का मंदिर जाना ही बीजेपी की विजय