राजा भैया बोले- 'सीएम योगी से मेरे बहुत अच्छे रिश्ते, बात करता हूं, अमित शाह से बात हुई'
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कुंडा के विधायक राजा भैया की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक टिप्पणी की है.
![राजा भैया बोले- 'सीएम योगी से मेरे बहुत अच्छे रिश्ते, बात करता हूं, अमित शाह से बात हुई' Raja Bhaiya says I have a very good relationship with CM Yogi Adityanath and talked to Amit Shah राजा भैया बोले- 'सीएम योगी से मेरे बहुत अच्छे रिश्ते, बात करता हूं, अमित शाह से बात हुई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/79a6bcdbfe4e44c1f5b836daeef83d371716094262577899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बीते दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया था. राजा भैया ने बेंती राजभवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस दल के प्रत्याशी को आप कसौटी पर खरा पाते हों, उसको वोट दें. अब उन्होंने एक निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए एक और बड़ा बयान दिया है.
राजा भैया ने बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मेरे सीएम योगी से बहुत अच्छे रिश्ते हैं. मैं विकास कार्यों को लेकर बात करता हूं. एक दल के नेता की अपने मुख्यमंत्री से क्यों नहीं बात होगी. अच्छे रिश्ते का मतलब यह है कि हम दस काम कहते हैं तो उसमें चार से छह काम हो जाते हैं और दो-चार काम नहीं होते हैं.
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बोलीं- 'हमें खुशी इस बात की है कि...'
गृह मंत्री से मुलाकात पर क्या कहा
जब अमित शाह से मुलाकात के जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में मुलाकात हुई थी. बहुत अच्छी मुलाकात रही थी. कई विषयों पर चर्चा हुई है. लेकिन मेरे कार्यकर्ता मेरे फैसले से काफी प्रसन्न हैं. हम यह नैतिक दायित्व नहीं लेना चाहते हैं कि साहब आपके कहने पर हमने उनको वोट किया था लेकिन अब वह हमारी नहीं सुन रहे हैं. ये शिकायत हम नहीं चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी कोई किसी तरह की बात नहीं चल रही है. गिव एंड टेक की कोई बात नहीं है. ये बात आप जाकर उनसे करिए. गौरतलब है कि बीते दिनों राजा भैया ने अपने समर्थकों से कहा था कि स्वतंत्र रूप से जो प्रत्याशी आपको पंसद हो, उसे वोट कर सकते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नोटा नहीं बल्कि वोट देने का विकल्प चुनें.
जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के साथ कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने राजा भैया से मुलाकात करके उनका समर्थन मांगा था. इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई थीं. वहीं, सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने भी राजा भैया से मुलाकात की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)