मथुरा, एबीपी गंगा। राजस्थान के भरतपुर जिले में 35 साल पहले हुए चर्चित राजा मानसिंह हत्याकांड में सजा भुगत रहे डीग के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक कानसिंह भाटी की बीती रात जयपुर के सवाई मानसिंह जिला अस्पताल में मौत हो गई.
मथुरा जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया, 'भाटी को आठ सितम्बर को पेट दर्द एवं दस्त की शिकायत के बाद जेल अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद वहां से रेफर किए जाने पर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. यहां भी हालात काबू में न आने पर जयपुर भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार की रात करीब नौ बजे उनकी मृत्यु हो गई."
35 साल पहले हुई थी हत्या
उन्होंने बताया, '82 वर्षीय पूर्व पुलिस अधिकारी को विगत 22 जुलाई को मथुरा की जिला जज साधना रानी ठाकुर ने खुली अदालत में दस अन्य अभियुक्तों के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उन सभी पर 21 फरवरी 1985 को डीग की अनाज मण्डी में चुनाव प्रचार करने निकले स्थानीय विधायक राजा मानसिंह व उनके दो सहयोगियों की हत्या कर देने का आरोप था.'
ये भी पढ़ेंः
मेरठः व्यापारी की हत्या पर बाजार बंद को लेकर भिड़े दो गुट, पुलिस ने खदेड़ा
कंगना रनौत को अयोध्या के साधु-संतों का समर्थन, कहा- ठाकरे आए तो करेंगे विरोध