Raja Mahendra Pratap Singh University: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) आज अलीगढ़ (AliGarh) पहुंचे. दोनों डिप्टी सीएम ने अलीगढ़ के सर्किट हाउस में पहले विभागीय समीक्षा की और उसके बाद अतरौली स्वर्गीय कल्याण सिंह की त्रयोदशी संस्कार में भाग लेने के लिए रवाना हो गए. इस बीच उन्होंने मीडिया (Media) से भी बात की. दिनेश शर्मा ने कहा कि कल्याण सिंह जी (Kalyan Singh) हम सबके मार्गदर्शक ही नहीं, सबसे बड़े समाज सुधारक (Social Reformer) भी थे. समाज में सबको अधिकार मिले, शिक्षा का अधिकार मिले, स्वास्थ्य का अधिकार मिले इसके प्रेरणा स्रोत के रूप में कल्याण सिंह जी का स्मरण हम सब करेंगे.
अलीगढ़ में बनेगा विश्वविद्यालय
दिनेश शर्मा ने कहा कि माननीय कल्याण सिंह जी के क्षेत्र में अतरौली के हरदोई में हम डिग्री कॉलेज बना रहे हैं. ये डिग्री कॉलेज हम कल्याण सिंह जी को हम समर्पित करने वाले हैं. जल्द ही हम अलीगढ़ में एक बहुत बड़ा विश्वविद्यालय, जिसमें सभी प्रकार के विषय के पठन पाठन की प्रक्रिया होगी, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Raja Mahendra Pratap Singh University) की स्थापना करने वाले हैं.
महिलाओं और छात्राओं को बराबर का अधिकार
मदनी साहब के बयान को दिनेश शर्मा ने तालिबानी सोच बताया. उन्होंने कहा कि उनके जैसे संकीर्ण विचारधारा वाले लोग किसी प्रकार के विकास में महिलाओं की सहभागिता नहीं चाहते हैं. हमने सभी अपने विद्यालय में ऑर्डर कर दिया है कि जो भी हमारे विद्यालय चल रहे हैं जो लड़को या बालकों के लिए हैं उसमें बालिकाओं के लिए अध्ययन के लिए भी प्रवेश दिया जाए, इसके हमने आदेश कर दिए हैं. महिलाओं और छात्राओं को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए.
कल्याण सिंह जी की हर गांव और गली में चर्चा है
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह जी की हर गांव और गली में चर्चा है. ऐसे राम भक्त राष्ट्र भक्त उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जन नेता बाबूजी कल्याण सिंह जी के त्रयोदशी संस्कार में हम लोग आए थे. कुछ विभागीय परियोजना की भी हमने समीक्षा की है. इसमें जो सड़कों का काम है वो बहुत तेजी से हो रहा है. कुछ महत्वपूर्ण सड़कों का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा और कुछ यहां पर लोकार्पण शिलान्यास का कार्यक्रम है, उसको भी जल्द ही करेंगे.
विश्वविद्यालय की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ाई जा रही हैं
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के नाम से बनने वाले विश्वविद्यालय की तैयारियां भी तेजी से आगे बढ़ाई जा रही हैं और जल्द ही उसका माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा शिलान्यास होगा. मुलायम सिंह की तरफ से कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि ना दिए जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो नहीं आए उनकी इच्छा है. बाबू जी का कद इतना बड़ा है कि किसी के आने से उनके कद पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. जैसे हम 2017 में जीते थे वैसे 2022 को दोहराएंगे. भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम करती है, इसी रास्ते पर आगे चलती है. लेकिन, जो लोग चुनाव आते ही अपने अलग-अलग रूप और रंग दिखाते हैं उनका इतिहास लोग ना भूले हैं, ना भारतीय जनता पार्टी के लोगों को भूलने देगी.
ये भी पढ़ें: