गोरखपुर सीट पर 'अर्थी बाबा' का नामांकन खारिज, चुनाव के लिए श्मशान घाट में बनाया था ऑफिस
Arthi Baba Nomination Rejected: गोरखपुर के जिला निवार्चन अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि गोरखपुर लोकसभा सीट पर 7 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई, 15 और 16 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
Gorakhpur Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई और 14 मई तक पर्चा दाखिल हुआ. दो दिनों तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद 17 जून को नाम वापसी होगी. जांच के पहले दिन ही गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट पर जांच में राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा समेत 22 पर्चे अवैध पाए, जिसे खारिज कर दिया गया. वहीं 21 पर्चे वैध पाए गए हैं.
वहीं गोरखपुर सीट से अर्थी बाबा का पर्चा निरस्त होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने श्मशान घाट को अपना चुनाव कार्यालय बनाया है. गोरखपुर लोकसभा सीट पर 19 पर्चे अवैध पाए गए. वहीं 13 पर्चों को वैध घोषित किया गया. बांसगांव लोकसभा सीट पर 3 पर्चे अवैध गए. वहीं 8 पर्चों को वैध घोषित किया गया.
गोरखपुर के जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि गोरखपुर लोकसभा सीट पर 7 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. 14 मई तक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. 15 और 16 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. बुधवार को गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट पर 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच में कुल 21 पर्चे वैध पाए गए औरा 22 पर्चों को त्रुटि पाए जाने पर खारिज कर दिया गया. गोरखपुर लोकसभा सीट पर 13 पर्चे वैध पाए गए, वहीं 19 पर्चों को अवैध घोषित कर दिया गया. बांसगांव लोकसभा सीट पर 8 पर्चे वैध पाए गए और तीन पर्चे त्रुटि की वजह से खारिज कर दिए गए.
उन्होंने बताया कि 64-गोरखपुर लोकसभा से जांच के बाद 13 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए. 19 प्रत्याशियों के पर्चे में त्रुटियां पाई गई. इसी वजह से उनके पर्चे को खारिज कर दिया गया. बांसगांव लोकसभा से 8 पर्चे वैध पाए गए. तीन पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए. गोरखपुर लोकसभा से वैध पाए गए पर्चो में शिव शंकर प्रजापति, संजय सिंह राणा, सुधांशु, काजल निषाद, रवि किशन, आनंद यादव, अमिता भारती, अंकित शाह, सोनू राय, नफीस अख्तर, जावेद अशरफ, राम प्रसाद, पिंटू साहनी के पर्चे वैध पाए गए.
गोरखपुर लोकसभा सीट पर 19 प्रत्याशियों के पर्चे त्रुटि की वजह से खारिज कर दिए गए. उनमें राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा, राधेश्याम सेहरा, श्रवण कुमार चौहान, अशोक, जितेंद्र, श्रवण, एडवोकेट जमीरउद्दीन, चंद्रशेखर साहबजादा, मृदुल श्रीवास्तव, रमाकांत, प्रेम प्रकाश, विजय कुमार भारती, लाल धारी यादव, अशोक पुत्र रामानंद, अनिल यादव, महेंद्र कुमार, रेखा, कन्हई के पर्चे त्रुटि की वजह से खारिज किए गए. अब गोरखपुर लोकसभा से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. 17 मई को स्वेच्छा से पर्चे वापस लिए जा सकते हैं.
67 बांसगांव लोकसभा सीट से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. तीन प्रत्याशियों के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए हैं. वैध पाए गए पर्चों में कमलेश पासवान, सदल प्रसाद, हीरालाल, राम समुझ, श्रवण निराला, गया प्रसाद, मुरलीधर, राजेंद्र चौहान के पर्चे जांच के उपरांत वैध पाए गए. तीन प्रत्याशियों रामा, सिकंदर, राकेश के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए है. गोरखपुर लोकसभा के प्रेक्षक आईएएस नथमल डिडेल, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य, सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी, सहायक रिटर्निंग अफसर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ पाठक, सहायक एसडीएम सहजनवां कुंवर सचिन सिंह, आरओ सहायक विद्या चरण पांडे ने नामांकन पत्रों की जांच की.
17 मई को वापस ले सकते हैं नामांकन
बांसगांव लोकसभा प्रेक्षक आईएएस आर मेनका रिटर्निंग अफसर, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह, एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा एक-एक पर्चे को बारी-बारी से मौजूद प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों के मौजूदगी में बारीकी से चेक किया गया. त्रुटियां पाए जाने के बाद ही पर्चे को खारिज किया गया. गोरखपुर लोकसभा व बांसगांव लोकसभा के पर्चे 17 मई को पर्चे स्वेच्छा से प्रत्याशी अपने पर्चे वापस ले सकते है. नामांकन नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार तिवारी की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाई गई थी. एलआईयू, सिविल पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मौजूद रही.
'बुंदेलखंड की तोपों से ढीली हो रही पाकिस्तान की पैंट...', महोबा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ