Samajwadi Party News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटें नहीं मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अब राजस्थान (Rajasthan Elections 2023) में भी कांग्रेस (Congress) को चुनौती देने की तैयारी कर रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राजस्थान की पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान किया है. जाहिर है ऐसे में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले सपा ने मध्य प्रदेश में भी 74 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं.


जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर कांग्रेस को चुनौती देगी. सपा यहां अलवर जिले की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, थानागाजी, धौलपुर, भरतपुर की नदबई और नगर सीट पर अपने प्रत्याशी लड़ा रही है. सपा को उम्मीद है कि पार्टी यहां अच्छा प्रदर्शन करेगी. 


राजस्थान में पांच सीटों पर सपा उतारेगी प्रत्याशी


सपा ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन इन चुनावों में पार्टी को किसी भी सीट पर सफलता नहीं मिल पाई थी. पिछले चुनाव में सपा का वोट प्रतिशत 7.56 फीसद तक रहा था. सपा को अब तक केवल साल 2008 में ही एक सीट पर राजस्थान में जीत हासिल हुई थी. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सपा राजस्थान की चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, हमें उम्मीद है कि राजस्थान की जनता सपा को अपना आशीर्वाद देगी. 


एमपी में सीटों को लेकर हुआ था विवाद


इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तनातनी बढ़ गई थी. सपा को सबसे ज्यादा उम्मीद एमपी में ही थी, लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हो पाया, जिसके बाद सपा ने यहां 74 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है. इसके बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी के साथ कांग्रेस पर भी तीखे हमले किए. यही नहीं सपा अध्यक्ष ने तो यहां तक आरोप लगाया कि बीजेपी भी आज वही कर रही है जो कांग्रेस ने सत्ता में रहते किया था. कांग्रेस ने भी विपक्ष के खिलाफ ईडी सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया था. 


Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 475 के पार, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या