Rajasthan News: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के बीच राजस्थान (Rajasthan) में पार्टी की अंदरुनी कलह एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राज्य के पूर्व उप-मुंख्यमत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे आमने-सामने हैं. राजस्थान कांग्रेस (Congress) के दोनों गुटों में आपसी लड़ाई पर एक बार फिर से सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. इस बार कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने बयान दिया है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "जब नेतृत्व पर भरोषा है और पार्टी पर भरोषा है तो नुकसान होगा या फायदा होगा. ये स्थानीय स्तर पर भी हो सकता है, हो सकता है मैं किसी को पसंद करूं और किसी को नहीं पसंद करूं. ये भी हो सकता है कि ऊपर से किसी को थोप दिया जाएग और रायसुमारी नहीं की जाए. लेकिन सबके विचार आने के बाद ही हमारा नेतृत्व निर्णय लेगा."
UP Politics: हर बार विपक्षी एकता पर उठ रहे सवाल! अब अखिलेश यादव के इस फैसले से मिले नए संकेत
अजय माकन और सचिन पायलट पर दिया ये जवाब
वहीं सचिन पायलट के 'गद्दार' का उपयोग कर अनुशासनहीनता किए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, "आप चाहते हैं कि मैं वहीं अनुशासनहीनता यहां करूं. मीडिया के साथ, प्रेस में और सार्वजनीक रूप से अगर हमारे विचारों में भिन्नता है तो उसकी अभिव्यक्ति नहीं होनी चाहिए. जहां तक अजय माकन का सवाल है, वे राजस्थान के प्रभारी हैं. उनको तो वहां पर रहना ही था."
उन्होंने कहा, "ये पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत, इसके बिल्कुल सुखद परिणाम आएंगे. हो सकता है कि थोड़ा सा समय लगे. मुख्यमंत्री के बदलाव के लिए मेरा वोट नहीं है. मैं वहां की सीएलपी का एक मेंबर हूं क्योंकि मैं वहां से राज्यसभा सांसद हूं. इसलिए मैं ये कह रहा हूं कि क्या होगा इसके लिए अभी थोड़ी सी प्रतिक्षा कर लीजिए. ये बीजेपी नहीं है कि गर्दन मरूड को लाद दिया जाए. बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के चुनाव में लोकतंत्र नहीं है. मैं आपसे कह रहा हूं, थोड़ी प्रतीक्षा रखिए और थोड़ा धैर्य रखिए. ये नवरात्रि है, आपको शुभ समाचार मिलेगा. "
ये भी पढ़ें-