Rajasthan Elections 2023 News: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी पूरी तरह एक्टिव हैं, वहीं विपक्षी दलों के इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन को लिटमस टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को लेकर हर दिन कुछ न कुछ खबरें सामने आ रही हैं. जहां मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस की परेशानी बढ़ाई है तो वहीं अब राजस्थान में जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल भी कांग्रेस को टेंशन दे सकती है. रालोद ने राजस्थान में दो से अधिक सीटों की मांग की है और इसके बाद राजस्थान की राजनीति में भी सियासी हलचल तेज है. हालांकि अभी इस पर कांग्रेस ने कोई बयान नहीं दिया है.


राजस्थान में राष्ट्रीय लोकदल की सीटों की मांग को लेकर रालोद के राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोकी त्यागी का कहना है कि पिछली बार भी कांग्रेस के साथ आरएलडी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में रालोद को भरतपुर में जीत मिली और मलपुरा में पार्टी हार गई थी. इस बार भी कांग्रेस के साथ आरएलडी गठबंधन कई सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही इसके नतीजे मिलेंगे. वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस सीपीएम के लिए चार और आरएलडी के लिए दो सीटें छोड़ सकती है. हालांकि रालोद राजस्थान में दो से अधिक सीटों की मांग कर रही है.


ऐसा रहा था दो सीटों पर रालोद का रिजल्ट


राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट पर रालोद के डॉ सुभाष गर्ग ने बीजेपी उम्मीदवार विजय बंसल को हराया था. इस सीट पर रालोद के सुभाष गर्ग को 52869 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 37159 वोट मिले. इसके अलावा मालपुरा विधानसभा के रिजल्ट की बात की जाए तो बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी और रालोद दूसरे नंबर पर रही थी. इसके बाद तीसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार रहा था. मालपुरा में बीजेपी के उम्मीदवार कन्हैया लाल को 93237 और रालोद उम्मीदवार रनवीर पहलवान को 63451 वोट मिले थे.


UP Politics: अखिलेश यादव को 'भावी PM' बताने वाले पोस्टर से चढ़ा सियासी पारा, अब कांग्रेस सांसद ने दिया ये बयान