(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election Result 2023: भरतपुर विधानसभा सीट पर रालोद की जीत, सुभाष गर्ग ने बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को हराया
Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान की भरतपुर सीट पर यूपी के नेताओं की नजरें टिकी हुई हैं. इस सीट पर विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवार के तौर पर रालोद के सुभाष गर्ग मैदान में हैं.
Rajasthan Election Result Bharatpur Live: राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इन राज्यों में बसपा, रालोद भी ताल ठोक रही है. इनमें यूपी से लगती राजस्थान की भरतपुर सीट पर सबकी नजरें हैं. राजस्थान में रालोद इंडिया के घटक दल के तौर पर केवल इसी सीट पर चुनाव लड़ रही है.
भरतपुर सीट पर हुए चुनाव में रालोद ने बाजी मार ली है और इस सीट पर रालोद उम्मीदवार डॉ सुभाष गर्ग ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार विजय बंसल रहे हैं. भरतपुर सीट पर हुए चुनाव में रालोद के सुभाष गर्ग को 80464 वोट मिले हैं. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 75284 वोट मिले. सुभाष गर्ग ने बीजेपी उम्मीदवार को पांच हजार से अधिक वोटों से हराया है.
भरतपुर सीट पर रालोद काफी मजबूत
राजस्थान में वैसे तो कांग्रेस और बीजेपी का दबदबा देखने को मिला, लेकिन भरतपुर सीट का समीकरण कुछ अलग था. यहां पर रालोद काफी मजबूत रही. राष्ट्रीय लोकदल ने राजस्थान में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को मात दी थी. इस बार भी रालोद के लिए डॉ. सुभाष गर्ग मैदान में थे जबकि बीजेपी की ओर से विजय बंसल ने चुनाव लड़ा था.
2018 में मिली थी बड़ी जीत
राष्ट्रीय लोकदल के सुभाष गर्ग को 52,869 वोट मिली थी. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार रहे थे. विजय बंसल को 37,159 मत मिले थे. इससे पहले 2008 और 2013 में लगातार इस सीट पर दो बार बीजेपी को जीत मिली थी. राष्ट्रीय लोकदल विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है. ऐसे में ये सीट कांग्रेस ने रालोद को दी थी. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस सीट पर उत्तर प्रदेश के नेताओं की नजरें भी टिकी हुई हैं.
ये भी पढे़ं:
Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी गोकशी मामलों की डिटेल, कहा- गंभीरता से देखें
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply