Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राजस्थान (Rajasthan Elections 2023) के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी (BJP) के समर्थन में प्रचार किया और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम योगी ने जब बुलडोजर (Bulldozer) का जिक्र किया तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं. 


सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में माफिया थे, जिनके लिए हम बुलडोजर लाए थे, आज वहां पर अच्छे-अच्छे माफियाओं की गर्मी शांत हो गई है. सीएम योगी की ये बात सुनकर सभा में आए लोगों ने खूब तालियां बजाईं.


बुलडोजर के जिक्र पर बजी तालियां
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने सुना है यहां कोई टैक्स लिया जाता है. ऐसे ही माफिया पहले यूपी में भी हावी थे, 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में हम ऐसे ही माफियाओं के लिए बुलडोजर लेकर आए थे.


सीएम योगी ने आगे कहा कि आप देखते होंगे ने उत्तर प्रदेश का जब बुलडोजर चलता है तो अच्छे-अच्छे माफियाओं की गर्मी शांत कर देता है और गर्मी ही शांत नहीं करता है, जितना जनता को लूटकर के रखा हुआ है उस पैसे को सरकारी खजाने में रखकर फिर गरीबों के लिए सरकारी आवास बनाने का काम हम करते हैं. 


गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना
सीएम योगी ने इस दौरान राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जब मैं यहां आ रहा था तो यहां सड़कों पर जगह-जगह पर गड्ढे हैं. ये भी नहीं पता चलता है कि सड़कों में गड्ढे या फिर गड्ढों में सड़कें हैं. जब एक भ्रष्ट सरकार होती है तो परिवारवाद को हावी होना ही होना है.


दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर जाने जाते हैं. अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और बुलडोजर की कार्रवाई के बाद उनकी छवि सख्त मुख्यमंत्री के तौर पर जानी जाती है.


UP Politics: यूपी में अखिलेश यादव से बैर पड़ेगा कांग्रेस भारी!  बिना सपा के अमेठी-रायबरेली जीतना भी मुश्किल