(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Elections Results 2023: राजस्थान की तिजारा सीट से महंत बालकनाथ की जीत, सीएम योगी ने किया था प्रचार
Rajasthan Assembly Election Results 2023: बीजेपी उम्मीदवार महंत बालकनाथ को राजस्थान का योगी भी कहा जाता है और इस समय वह राजस्थान में सीएम पद की रेस में भी शामिल हैं.
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव का नतीजे धीरे-धीरे जारी हो रहे हैं. इसी बीच अलवर की तिजारा विधानसभा सीट का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार महंत बालकनाथ ने 6173 वोटों से जीत दर्ज की है. इस विधानसभा सीट के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रचार किया था. सीएम योगी की चुनाव प्रचार रैली में बीजेपी समर्थक बुलडोजर लेकर भी आए थे.
मंहत बालकनाथ बीजेपी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कांग्रेस नेता इमरान खान को हराया है. बीजेपी उम्मीदवार महंत बालकनाथ को राजस्थान का योगी कहा जाता है और इस समय वह राजस्थान में सीएम रेस में भी शामिल हैं. हालांकि ये फैसला अभी आलकमान करेगी कि प्रदेश की कुर्सी पर कौन बैठेगा.
मंहत बालकनाथ को 110209 वोट मिले
तिजारा विधानसभा सीट के चुनाव में मंहत बालकनाथ को 110209 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खान को 104036 वोट मिले. इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार को 8054 वोट मिले. वहीं इस सीट पर बसपा प्रत्याशी हेमकरन को महज 567 वोट ही मिले. बाबा बालकनाथ ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अलवर से कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था.
राजस्थान में बीजेपी की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई
राजस्थान में बीजेपी की जीत को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा-" वीरभूमि राजस्थान में बीजेपी की भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं सम्मानित राजस्थान वासियों का अभिनंदन! यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन और नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है. 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की चाह रखने वाले सभी राजस्थान वासियों को पुन: शुभकामनाएं!"