Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Elections) चुनाव प्रचार के लिए जोधपुर पहुंचे, जहां कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जहां कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया तो वहीं बुल्डोजर का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह जोधपुर में दंगाई तलवारें लहरा रहे थे अगर यूपी होता तो मेरा बुलडोजर उन्हें रौंदकर ठीक देता.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जोधपुर सूरसागर और सरदारपुरा विधान सभा क्षेत्र जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे ये देखकर बहुत आश्चर्य हो रहा था जब मैं जोधपुर में, आज से दो साल पहले की घटना भी याद है जब यहां जोधपुर की सड़कों में नंगी तलवारें लहरा रही थी और दंगाई दंगा कर रहे थे.. तब मैं सोच रहा था कि अगर ये दंगाई यूपी में होते तो मेरा बुलडोजर इनको रौंदकर अब तक ठीक कर दिया होता.
राजस्थान में दंगों पर उठाए सवाल
सीएम योगी ने कहा, आप आश्चर्य करेंगे उस वक्त किस तरह का नंगा तांडव था. जोधपुर के अंदर ये देख रहे हैं और सरकार मौन थी, ये वोटबैंक के नाम पर दंगा और अराजकता फैलाने की छूट कब तक होगी. उन्होंने कहा कि मैं यही कहने के लिए मैं आपके पास आया हूं कि राजस्थान मे मौजूदा सरकार सुरक्षा भी नहीं दे सकती, सम्मान भी नहीं दे सकती हैं. गरीबों का कल्याण भी नहीं कर सकती, जनकल्याणकारी योजनाएं भी नहीं दे सकती और आपकी आस्था का सम्मान भी नहीं करवा सकती हैं.
तुष्टिकरण का आरोप लगाया
योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान 2014 से पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला किया और कहा, कांग्रेस की सरकार यही बात तो कहती थी कि देश के संस्थानों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का है, तो फिर देश का नागरिक कहां जाएगा. गरीब कहां जाएगा. हमारा वनवासी आदिवासी कहां जाएगा, पिछड़ी जाति के लोग कहां जाएंगे, युवाएं और महिलाएं कहां जाएंगी. गरीबों के लिए चलने वाली कल्याणकारी योजनाएं किस प्रभावी तरीके से की जा रही हैं ये कोई सोच सकता है.