UP Express Bus Service: उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से अब एक्सप्रेस बस सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) का सफर किया जा सकेगा. परिवहन निगम के स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी को कुल 100 बसों की बड़ी सौगात दी. सीएम ने 93 नई राजधानी सेवा और 7 साधारण बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार है. ये सरकार का दायित्व बनता है कि जिस विश्वास के साथ एक पैसेंजर यात्रा करता है, हमें उसके इस अधिकार का अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए. सीएम ने कहा कि हमारे सामने सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों के आंकड़े अत्यंत भयावह हैं. तीन साल में कोरोना जैसी बीमारी से जितनी जानें नहीं गईं, उससे ज्यादा मौतें एक साल में सड़क दुर्घटना में होती हैं. इसकी वजह ओवरस्पीडिंग, सड़क इंजीनियरिंग फॉल्ट या फिर नियमों का उल्लंघन होता.
रोड एक्सीडेंट को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान
सीएम योगी ने प्रदेश में रोड एक्सीडेंट और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा. सीएम ने कहा कि बस सेवा का विस्तार करने के लिए केवल निगम के स्तर पर ही नहीं, आवश्यक्ता पड़ती है तो प्राइवेट ऑपरेटर को भी एक रेगुलेशन के साथ जोड़कर हर गांव तक हमें यातायात की और बस सेवा की सुविधा उपलब्ध करानी होगी. अगर हम हर गांव तक यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे, तो लोगों के लिए आसान होगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लोग उपयोग करेंगे.
इलेक्ट्रिक बसों की बढ़ रही मांग
योगी ने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों की मांग बढ़ रही हैं. वर्तमान में यूपी के 10 शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की है. जहां जाओ वहां हर व्यक्ति कहता है कि हमारे यहां भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करा दीजिए. परिवहन निगम के बेड़े को हम बड़ा करने का प्रयास करें. इसके लिए प्राइवेट ऑपरेटर को जोड़ सकते हैं.
इन जिलों से दिल्ली के लिए चलेंगी बसें
प्रयागराज 08
आजमगढ़ 02
चित्रकूटधाम 10
हरदोई 10
बरेली 08
कानपुर 10
वाराणसी 02
झांसी 02
मुरादाबाद 02
मेरठ 02
गोरखपुर 16
अयोध्या 09
अलीगढ़ 07
देवीपाटन 04
सहारनपुर 01
आगरा 07
रेल दुर्घटना पर सीएम ने जताया दुख
वहीं इस अवसर पर सीएम योगी ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर अपनी संवेदना भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि एक ओर जब हम यहां 50 साल के शानदार कार्यक्रम को आगे बढा रहे हैं तो वहीं देश के एक कोने पर एक दुखद घटना हमारे सामने है. इस भीषण दुर्घटना में अनेक यात्रियों की मृत्यु हुई है. लगभग 900 के आसपास लोग घायल हैं, जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उन सबके प्रति उत्तर प्रदेश की जनता और शासन की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके अलावा जो लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने क्या कहा?
इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पहले ये राजधानी सेवा सभी जिलों से लखनऊ के लिए थी और अब दिल्ली के लिए भी हो गई. वैसे तो दिल्ली के लिए बस सेवा पहले भी थी लेकिन यह स्पेशल बस सेवा दी जा रही है, जिसकी स्टॉपेज काम है. अपने समय से पहुंचेगी. अगर कोई व्यक्ति चाहे तो दिल्ली में जाकर सुबह काम करे और शाम को दूसरी बस से वापस आ सकता है, ऐसी एक विशेष सेवा है. इसका किराया साधारण बस सेवा से करीब 10 फीसदी अधिक है लेकिन इसमें पैसेंजर कम रहेंगे, तब भी समय से जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की खतरे में कुर्सी? दिल्ली किए गए तलब, जानें वजह