52 साल में राजेश खट्टर बने पिता, दूसरी पत्नी वंदना सजनानी ने दिया बेटे को जन्म
बॉलीवुड और टीवी के मशहूर एक्टर राजेश खट्टर 52 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक के जरिए फिर से पिता बने। राजेश खट्टर शाहिद कपूर के सौतेले पिता हैं।
बॉलीवुड एक्टर और टीवी के मशहूर अभिनेता राजेश खट्टर 52 साल की उम्र में फिर से पिता बने हैं। इस एक्टर की पत्नी वंदना सजनानी ने बेटे को जन्म दिया है। ईशान के पिता राजेश खट्टर औऱ उनकी तीसरी पत्नी वंदना सजनानी आईवीएफ तकनीक के जरिए पेरेंट्स बने हैं। राजेश खट्टर ने ईशान की मां नीलिमा अजीम को तलाक देकर 11 साल पहले वंदना सजनानी से शादी की थी और ये जोड़ा पहली बार पेरेंट बना है। 3 मिसकैरेज और 3 सरोगेसी फेल होने के बाद उनके बच्चे का जन्म हुआ है।
राजेश खट्टर और वंदना सजनानी कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने बेटे को घर लेकर आए थे। राजेश और वंदना ने अपने बेटे का नाम वनराज कृष्णा रखा है। राजेश ने बताया कि वो और वंदना शादी के 11 साल बाद पेरेंट बने हैं औऱ ये सफर काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा कि इतने साल कोशिशों के बावजूद वो माता पिता नहीं बन पा रहे थे और फिर तकलीफदेय आईवीएफ के जरिए आखिरकार उन्हें पता चला कि वंदना की कोख में ट्विंस पल रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश एक बच्चे को हमने पेट में ही गंवा दिया और उसके तुरंत बाद दूसरे बच्चे को बचाने के लिए सर्जरी करनी पड़ी। वनराज भी बड़ी मुश्किलों के बाद हमारी गोद में आ पाए। राजेश ने बेटे के जन्म को लेकर कहा, ‘ये अच्छा अहसास है, लेकिन हमारा ये सफर आसान नहीं था।
राजेश खट्टर ने ईशान की मां नीलिमा अजीम को 18 साल पहले तलाक देने के बाद दूसरी शादी की थी। हालांकि राजेश खट्टर के पिता बनने के बारे में अभी तक परिवार के किसी भी सदस्य ने अपने सोशल मीडिया पर कोई जानकारी नहीं दी है। देखना होगा कि ईशान अपने छोटे भाई का स्वागत किस अंदाज में करेंगे।