Rajesh Singh Chauhan Attack on Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन (BKU) से अलग होकर भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान आज यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) पहुंचे जहां उनका लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान राजेश चौहान ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर गंभीर आरोप लगाए और कहै कि राकेश टिकैत आदर्शों को भूल गए हैं और एक पार्टी के पक्ष में उतर समर्थन करने लगे हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी अलग यूनियन बनाई है. 


राकेश टिकैत पर बोला हमला


राजेश सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) पार्टी का गठन किया है और अब नई कार्यकारणी पूरे देश में बनाई जाएगी. राजेश चौहान ने लखनऊ स्थित भाकियू कार्यालय के बकाया बिजली के सवाल पर कहा कि मुझे मालूम नहीं था कि कार्यालय मेरे नाम से है. न मेरे नाम की आईडी है, न कोई हस्ताक्षर है, मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई की कार्यालय मेरे नाम है और उसका बकाया लगभग चार करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा की महात्मा टिकैत मेरे आदर्श थे आदर्श हैं और आगे भी रहेंगे. लेकिन उनके बेटों ने उनकी विरासत को बेच दिया. 


बीजेपी को लेकर कह डाली ये बात


राजेश चौहान ने कहा कि पिता की विरासत पुत्र को जाती है. राजनैतिक दल व संगठन पुत्र को नहीं जाता. जबर्दस्ती दबंगई में क्योंकि वह बहुत बड़े मुखिया थे सारी गुंडई मुखिया की होती है. उन्होंने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की महात्मा टिकैत के सिद्धांतों पर दूसरा संगठन बना है जो किसानो के हित के लिए लड़ेगा. बहुत जल्द यूपी सरकार ने जो घोषणा पत्र में डाला था उसके लिए मुख्यंमत्री जी से मिलूंगा और अगर वह अपनी घोषणा पत्र को तीन महीने में लागू नहीं करते तो बीजेपी सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा.


Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद में वजू के लिए मुहैया कराए गए 1-1 हजार लीटर के दो ड्रम, डीएम ने दिए ये निर्देश


राकेश टिकैत पर हमला बोलते हुए राजेश चौहान ने कहा कि राकेश व नरेश टिकैत का मेरे ऊपर कोई एहसान नहीं है. जो एहसान है महात्मा टिकैत का है.  राकेश टिकैत के पास सिर्फ 11 साल का ही अनुभव है लेकिन मेरे पर 35 साल का अनुभव है. हमारी यूनियन का एक एजेंडा है कि किसानों के हित की लड़ाई की जाएगी और किसी पार्टी के समर्थन में काम नहीं किए जाएंगे. किसानो के मुद्दे को उठाया जाएगा और उन्हें पूरा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-