Rajesh Singh Dayal Foundation Camp: राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल द्वारा देवरिया जिले के भाटपार रानी छेत्र में संत जोसफ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरी बार दो दिवसीय मुफ्त मेडिकल कैंप लगवाया गया. जहां लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा यहां पर मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है. पहले भी इसी छेत्र के पिपरा बघेल इलाक़े में संस्था द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था. जिसमें हजारों की संख्या में छेत्रवासियों को मुफ्त स्वास्थ सुविधा एवं मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई थी. राजेश सिंह दयाल द्वारा चलाये जा रहे इस जन कल्याण मॉडल को देखने श्रीलंका के सूचना प्रसारण मंत्री भी उस कैम्प में पधारे थे.
भाटपार रानी की जनता से किए हुए वादे को निभाते हुए राजेश सिंह दयाल ने पुनः एक बार फिर शिविर लगा कर छेत्रवासियों को बड़ी राहत दी है. पितृपक्ष के आखिरी दिन की व्यस्तता के बावजूद हजारों की संख्या में मरीजों ने शिविर का लाभ लिया. कैंप में हर तरह की मुफ्त जांचे की जा रही हैं और जांच के आधार पे मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं.
बदलते मौसम और पैर पसारते डेंगू के कारण काफी मरीजों को सर्दी, ज़ुखाम, बुखार की शिकायत थी. डेंगू की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राजेश सिंह दयाल ने स्वयं चार्ट के माध्यम से लोगो में डेंगू के विषय में जागरूकता फैलाई. उन्होंने लोगों से विनती करते हुए कहा की आस-पास सफाई का ध्यान दें और गंदा पानी इकट्ठा ना होने दें. छोटे बच्चों को मच्छरदानी में सोने की हिदायत भी दी.
स्कूल के प्रधानाचार्य ने भाटपार रानी वासीयों का धन्यवाद दिया कि और कहा कि ऐसा कैम्प कभी नहीं देखा. वहीं मीडिया को धन्यवाद देते हुए राजेश सिंह दयाल ने भाटपार रानी छेत्र में मुफ़्त चिकित्सा कैम्प लगाने का अनुभव साझा करते हुए छेत्र में मौसमी बुखार बढ़ने की बात बताई. उन्होंने आने वाले कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि अगला कैम्प शहीद कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह की स्मृति में बरडीहा दलपत, जिला देवरिया में लगाया जाएगा.