UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) के सेंट जोसेफ स्कूल में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. यह शिविर राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल (Rajesh Singh Dayal) ने आयोजित करवाया था जहां जरूरतमंद लोगों का मुफ्त इलाज किया गया. शिविर का समापन रविवार को हुआ. दो दिवसीय शिविर में 4500 से अधिक मरीजों का न केवल मुफ्त इलाज हुआ बल्कि उन्हें दवाइयां भी दी गईं.


नवरात्रि का पहला दिन होने के बावजूद जिले के भटपार रानी क्षेत्र भाटपार स्थित स्कूल में सुबह 7 बजे से ही मरीज़ों की लंबी क़तारें पंजीकरण काउंटर पर लगने लगीं.  इस दौरान हर वर्ग के लोगों का मुफ्त इलाज किया गया. उधर, मीडिया से बातचीत में राजेश सिंह दयाल ने शिविर लगाने के उद्देश्य की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''इस कैम्प में 2500 से अधिक लोगों का ब्लड टेस्ट किया गया और रिपोर्ट उसी समय उपलब्ध कराई गई.''


एम्बुलेंस की भी दी गई सुविधा
राजेश दयाल ने बताया, ''क्षेत्र में डेंगू और टाइफाइड के फैलाव के बीच इस कैम्प ने लोगों को काफ़ी राहत दी. बहुत से मरीज़ों को एम्बुलेंस सुविधा मुहैया कराई गई जिनमें से बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर थी. स्थिति को देखते हुए कुछ ही मिनटों में सीनियर फिजिशियन डॉ. देबब्रत मिश्रा ने उपचार करते हुए मरीज़ को दवा मुहैया कराई.''




आगे इन शहरों में लगेगा कैम्प
राजेश दयाल ने बताया, ''दिन ख़त्म होते-होते सभी 4500 मरीज़ों की जांच कर ली गई थी. उनका उपचार हुआ और उन्हें दवाई उपलब्ध करा दी गई.'' उधर, दयाल फाउंडेशन ने अक्टूबर और नवंबर में ऐसे और कैम्प लगाए जाने का फैसला किया है जिसकी जानकारी खुद राजेश दयाल ने दी है. राजेश सिंह दयाल ने जानकारी दी कि ''16 अक्टूबर को शहीद कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह की याद में ज़िला देवरिया के बरडीहा दलपत में मुफ़्त स्वास्थ कैम्प लगाया जाएगा और उसके बाद 4 और 5 नवंबर को बलिया के बांसडीह में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा. ''


ये भी पढ़ें- UP News: 'हमास जैसा आतंकवादी संगठन खड़ा करने की तैयारी', बीजेपी नेता संगीत सोम ने किसके लिए दिया ये बयान