राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने सलेमपुर लोक सभा के पिंडी क्षेत्र में लगाया मुफ्त हेल्थ कैम्प, उमड़ा जन सैलाब, 4500 लोगों को मिली सुविधा
राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें लखनऊ के चंदन अस्पताल के डॉक्टर्स ने मरीजों का मुफ्त इलाज और जांच की. इसके साथ ही उन्हें मुफ्त में दवा दी गई.
![राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने सलेमपुर लोक सभा के पिंडी क्षेत्र में लगाया मुफ्त हेल्थ कैम्प, उमड़ा जन सैलाब, 4500 लोगों को मिली सुविधा rajesh singh dayal foundation organize Health facility camp in Pindi Deoria People got free treatment and medicines राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने सलेमपुर लोक सभा के पिंडी क्षेत्र में लगाया मुफ्त हेल्थ कैम्प, उमड़ा जन सैलाब, 4500 लोगों को मिली सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/a2f31b7ff83fc3cec26ca48c4c1dd0fb1695563929902708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र के परमहंस बबुआ जी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसके अंतिम दिन रविवार (24 सितंबर) को इलाज और जांच कराने वाले मरीजों का हुजूम उमड़ पड़ा. सुबह 8 बजे से ही मरीजों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई. इसमें इतने लोग जुटे थे कि पिछले कैंप के रिकॉर्ड टूट गए. लोग की भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि रजिस्ट्रेशन के लिए 6 काउंटर लगाने पड़े, जिसमें 4 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना इलाज कराया.
शिविर में पहुंचे लोगों ने जताई खुशी
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों ने लखनऊ के प्रसिद्ध चंदन अस्पताल के डॉक्टर्स से इलाज कराने और निःशुल्क दवा मिलने पर खुशी जाहिर की. वहीं, बहुत से मरीजों ने पिछले कैंपों से मिले इलाज से हुए लाभ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें अरसे पुराने बीमारी से निजात मिल गई. मीडिया की ओर से पूछे गए सवालों में पिंडी की जनता ने अपना दुख व्यक्त करते हुए आसपास दूर-दूर तक कोई अच्छा दवा केंद्र ना होने की भी बात कही. साथ ही लोगों ने राजेश सिंह से लगातार इस तरह के शिविर लगाने का अनुरोध किया.
फाउंडेशन के संस्थापक ने क्या कहा?
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लखनऊ के चंदन अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजो को जांचकर दवा दिया गया. स्वास्थ्य शिविर की सफलता पर राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह ने पिंडी की जनता द्वारा प्राप्त आशीर्वाद से भावुक नजर आए.
उन्होंने अपने मिशन को लेकर कहा, “राजेश सिंह दयाल का एक ही सपना स्वस्थ खुशहाल हो सलेमपुर अपना.” राजेश सिंह दयाल ने टीम के डॉक्टर, स्टाफ और स्वास्थ्य शिविर में विशेष सहयोग करने वाले अरविंद सिंह, राजीव राम, श्रीधर, सुनील शाह, स्वराज सिंह, पंकज शाही को धन्यवाद दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)