UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में काउंटिंग से पहले ही ईवीएम (EVM) को लेकर घमासान मच गया है. जिसे लेकर लखनऊ की सरोजनी नगर सीट (Sarojini Nagar) से बीजेपी के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर सपा (SP) पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी चुनाव में होने वाली हार को देखते हुए सपा घबराने लगी है. यही वजह है कि ईवीएम के खुलने से पहले ही उनके चेहरे से गायब मुस्कुराहट ने यूपी चुनाव के नतीजे बता दिए हैं.
राजेश्वर सिंह ने किया ट्वीट
राजेश्वर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि "सपा की घबराहट, बौखलाहट और गायब मुस्कुराहट ने EVM खुलने से पहले ही परिणाम घोषित कर दिए हैं." राजेश्वर सिंह लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. बीजेपी लगातार यूपी में अपनी प्रचंड जीत को लेकर दावा कर रही हैं. बीजेपी की मानें तो इन चुनाव में वो एक बार फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.
उत्तर प्रदेश में मतगणना से पहले वाराणसी, बरेली, सोनभद्र और उन्नाव में ईवीएम को लेकर बवाल मचा हुआ है, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा पर निशाना साध रही है. सपा का आरोप है कि बीजेपी ईवीएम में कुछ गड़बड़ी कर सकती हैं जिसके बाद से ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी का आह्वान किया है. वहीं दूसरी तरफ काउंटिंग से पहले तमाम एग्जिट पोल सामने आए हैं उसमें बीजेपी सरकार बनाते दिख रही हैं. जिसके बाद से ही सपा लगातार ईवीएम को लेकर भाजपा को घेर रही हैं.