UP News: फिल्म अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए हुए हैं. इस बीच जब रजनीकांत से लखनऊ (Lucknow) आने के उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'बहुत बढ़िया' बताया है. साथ ही उनसे अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) जाने के बारे में पूछे जाने पर भी उन्होंने कहा कि दौरा बेहद शानदार रहा. इसके अलावा राज्य के कई राजनीतिक नेताओं के साथ अपनी बैठकों के बारे में उन्होंने कहा कि यह अच्छा था.
गौरतलब है कि रजनीकांत ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. वह अपनी फिल्म 'जेलर' की स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ पहुंचे, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. इस मौके पर केशव मौर्य ने अभिनेता के अभिनय की तारीफ की और कहा कि मुझे 'जेलर' नामक फिल्म देखने का भी मौका मिला. मैंने रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं और वह इतने प्रतिभाशाली अभिनेता हैं कि भले ही फिल्म में ज्यादा कंटेंट नहीं होता है, फिर भी वह अपने अभिनय से फिल्म का महत्व बढ़ा देते हैं. 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर खूब चल रही है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई थी.
अखिलेश यादव से भी की थी मुलाकात
इसके अलावा रजनीकांत ने रविवार को लखनऊ में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. रजनीकांत ने अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. अखिलेश यादव ने रजनीकांत के साथ तस्वीरें शेयर भी कीं. पत्रकारों से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा, “मैं नौ साल पहले मुंबई में एक समारोह के दौरान अखिलेश यादव से मिला था, तब से हम दोनों दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं. पांच साल पहले मैं एक शूटिंग के लिए यहां आया था, मगर उस समय मुलाकात नहीं हो पाई. अब वह यहां हैं तो मैं उनसे मिला.''
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- 'उन्हें लाइलाज बीमारी है, जिससे...'