मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। Rajkumar Rao की फिल्म 'Made In China' को लेकर काफी एक्साइटेड है। अपने इंस्टाग्राम पर भी हर दिन को काउंट करके स्टेटस डालते रहते है। Rajkumar Rao की फिल्म 'Made In China' दिवाली के मौके पर रिलीज हो गई है। साथ ही Rajkumar Rao का कहना है कि अपने कई दोस्तो को देखते हुए उनका किसी भी फिल्ड में जाने का मन नही है और न ही राजनीति में आने का विचार किया है, Rajkumar Rao आने वाले सालों में वो सिर्फ अपनी एक्टिंग में ही बने रहना चाहते हैं।



मुंबई में हुई फिल्म 'Made In China' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग पर मीडिया से बात करते हुए Rajkumar Rao ने कहा, "आने वाले सालों में मैं अभिनेता बने रहना पसंद करूंगा, क्योंकि ये मेरा पहला प्यार है। मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं कि मैं एक कलाकार बना और अपने सपनों को पूरा किया, इसलिए मैं बहुत खुश हूं और किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा हूं।"



Rajkumar rao की फिल्म 'Made In China' 25 अक्टूबर को दो और फिल्मों 'सांड की आंख' और 'हाउसफुल 4' के साथ रिलीज हो रही है। इस टकराव के बारे में पूछे जाने पर राजकुमार ने कहा, "दिवाली एक बड़ा वीकेंड है। मेरा मानना है कि हम एक बहुत बड़े देश में रहते हैं, जहां लोगों को फिल्में देखना पसंद है, खासकर दिवाली में। हम सभी सोचते हैं कि अपने परिवार और दोस्तों संग बाहर जाना चाहिए, इसलिए मैं चाहता हूं कि सभी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें और इन फिल्मों के निर्माताओं को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं।"



फिल्म को मिखिल मुसाले ने निर्देशित किया और दिनेश विजान द्वारा निर्मित। इस फिल्म में Rajkumar rao के साथ मौनी राय, बोमन ईरानी और परेश रावल साथ दिखाई देगे। अब तो ये देखना बनता है कि क्यो उनके फैंस राजकुमार राव के इस नए किरदार को पसंद करेगे या नहीं। वैल ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।