राजनाथ सिंह के अलावा BJP, BSP और कांग्रेस के इन नेताओं ने जाना मुलायम सिंह यादव का हाल
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का हाल जानने के लिए बीजेपी (BJP), बीएसपी (BSP), कांग्रेस (Congress) समेत तमाम दलों के नेता उनका हालचाल जानने पहुंचे. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
![राजनाथ सिंह के अलावा BJP, BSP और कांग्रेस के इन नेताओं ने जाना मुलायम सिंह यादव का हाल Rajnath Singh and BJP BSP Congress Chandra Shekhar Aazad meet Akhilesh Yadav to know Mulayam Singh Yadav health राजनाथ सिंह के अलावा BJP, BSP और कांग्रेस के इन नेताओं ने जाना मुलायम सिंह यादव का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/a4777e76d257388e3dc49660b508b3c41665200856125369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरंक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बीते कई दिनों से हालत नाजूक बताई जा रही है. वे गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta) में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज अस्पताल के आईसीयू (ICU) में चल रहा है. इस दौरान बीजेपी (BJP), बीएसपी (BSP), कांग्रेस (Congress) समेत तमाम दलों के नेता उनका हालचाल जानने पहुंचे.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को सबसे पहले मेदांता अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राम गोपाल यादव से मुलाकात की. वहीं उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से भी बातचीत की. उन्होंने सरकार के ओर से सपा संरक्षक के लिए हर प्रयास करने की भी बात कही.
रक्षा मंत्री के अलावा इन्होंने की मुलाकात
इसके बाद देश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अस्पताल पहुंचे. उस दौरान अस्पताल में अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव मौजूद थे. इन तस्वीरों में सुब्रत राय और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी भी नजर आए. इन सभी ने सपा प्रमुख से मुलायम सिंह का हालचाल जाना है. जबकि बसपा के ओर से सतीश चंद्र मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे थे.
इसके अलावा हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने अस्पताल में अखिलेश यादव से मुलाकात की. उन्होंने भी सपा संरक्षक मुलायम सिंह का हाल चाल पूछा. हालांकि वे भी मेदांता अस्पताल में बीते कई दिनों से भर्ती थे. उन्होंने शुक्रवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
वहीं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी गुरुग्राम के अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने अखिलेश यादव से मिलकर नेताजी का हालचाल जाना और उनके स्वस्थ लाभ की कामना की. इसके अलावा यूपी कांग्रेस प्रमोद कृष्णम भी अस्पताल में गए थे. बता दें कि मुलायम सिंह यादव दो अक्टूबर से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. अभी भी उनकी हालत नाजूक बनी हुई है. बीते सात दिनों में उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)